चंडीगढ़: पंजाब में इन दिनों भीषण बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ने गंभीर हालात के बीच लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया है। इस वीडियो में एक शख्स पत्रकार से इंग्लिश में बातचीत करता हुआ दिखाई दे रहा है। वो बाढ़ के बारे में अपने विचार साझा कर रहा है। उसकी टूटी-फूटी अंग्रेजी में कही गई बात समझ से परे है। इसके बावजूद इस वीडियो में उसका आत्मविश्वास देखने लायक है।
वायरल वीडियो में क्या
वायरल वीडियो में अंग्रेजी में जवाब देते हुए शख्स हिमालय, चीन और यहां तक कि विश्व युद्ध का जिक्र करता है। उसके वाक्यों में टूटी-फूटी अंग्रेज़ी और अटपटी संरचना है, जिससे उसके बयान का अर्थ निकालना लगभग असंभव हो जाता है। वह अंग्रेजी में कहता है, 'Flood is the Himalaya province of very rainfall' और 'You have been underestimated the intercourse'… हालांकि वो क्या कहना चाहता है ये तो किसी को समझ नहीं आता लेकिन लोग उसके आत्मविश्वास की सराहना भी कर रहे है और हंस भी रहे हैं।
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि जियोपॉलिटिक्स और वेदर एक्टिविज्म इस शख्स से बेहतर कोई नहीं कर सकता। सलाम है! वहीं एक अन्य ने लिखा कि पत्रकार की धैर्य की भी दाद देनी पड़ेगी। कुछ ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अंग्रेजों को इस व्यक्ति की इंग्लिश सुनकर उसे अपने म्यूजियम में रखना चाहिए। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि किसी को इतना कॉन्फिडेंस दे दो, भले ही इंग्लिश समझ न आए। कुछ लोगों ने कहा कि भले ही शख्स का भाषण समझ से परे है, लेकिन उसके भीतर वास्तविक चिंता साफ झलकती है।