Tuesday, January 13, 2026

चंडीगढ़ में सीबीआई का बड़ा एक्शन – 5 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया जेई, अब पड़ेगा कोर्ट के चक्कर

चंडीगढ़। पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) के जेई भुवन चंद के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत में मुकदमा चलेगा। वीरवार को इस मामले की अदालत में सुनवाई थी। अदालत ने भुवन चंद के खिलाफ प्रिवेंशन आफ करप्शन एक्ट के तहत आरोप तय कर दिए हैं। अब उसके खिलाफ तीन दिसंबर से केस की कार्रवाई शुरू होगी।

पांच नवंबर 2024 को सीबीआई ने भुवन चंद को गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई रामदरबार के रहने वाले विकास कुमार की शिकायत पर की गई थी। विकास ने बताया था कि उन्होंने वाट्सएप के जरिये अपने पड़ाेसी के मकान में अवैध निर्माण की शिकायत दी थी। पड़ोसी पर कार्रवाई करने के बजाय जेई उन्हीं के पास आ गया और विकास से कहने लगा कि आपके खिलाफ शिकायत आई है। आपके मकान में अवैध निर्माण हुआ है।

जेई ने कहा कि अगर उसे अपना मकान बचाना है तो अपनी शिकायत वापस लेनी होगी और उसे पांच हजार रुपये रिश्वत देनी होगी। ऐसे में विकास ने उसके खिलाफ सीबीआइ को शिकायत दे दी। सीबीआइ ने शिकायत के आधार पर आरोपित को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया और उउसे गिरफ्तार कर लिया।

Latest news

Related news