मुक्तसर (पंजाब)। अक्सर फिल्मों में एक ही नंबर वाली दो गाड़ियां चलने के सीन देखने आम बात है। मगर असल जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, घटना के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। संगरूर और मुक्तसर में एक ही नंबर की दो गाड़ियां चल रही हैं। मुक्तसर निवासी की स्कूटी का जो नंबर है, उसी नंबर की एक कार के नाम का संगरुर से ओवरस्पीड का चालान मुक्तसर स्कूटरी मालिक के पास आया है। जिससे यह मामला उजागर हुआ।
मुक्तसर के बावा कॉलोनी गली नंबर-1 निवासी अमरजोत सिंह घारू ने बताया कि उनके पास एक कार व स्कूटी है। कुछ दिन पहले उन्होंने स्कूटी का नंबर कार पर और कार का नंबर स्कूटी पर लगवाने के लिए चेंज करवाए थे। उन्होंने 10 जून 2025 को अपनी कार का नंबर पीबी 03 एवाई 0800 अपने स्कूटी पर लगवाया था। उस दिन के बाद से उनके स्कूटी पर यही नंबर प्लेट लगी है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्हें ओवरस्पीडिंग का चालान मिला है। यह चालान कार का कटा है जो संगरूर में है। उनकी स्कूटी का नंबर और कार का नंबर एक ही है। जबकि उनकी कार घर पर खड़ी है और अब उनकी कार पर यह नंबर भी नहीं है, बल्कि कार का नंबर पीबी 15 वाई 5790 है। जो पहले उनके स्कूटर का नंबर था। मगर जो चालान उनके पास आया है, वह उनकी कार का नहीं है। जो चालान अमरजोत सिंह घारू के पास पहुंचा है उसमें कार की फोटो भी और यह गाड़ी बलेनो है। जब उन्होंने मुक्तसर आरटीओ कार्यालय में इस मामले पर बात की, तो उन्हें केवल यही जवाब मिला कि संगरूर आरटीओ कार्यालय ही उन्हें इस बारे में बता सकता है, क्योंकि चालान वहीं से आया है।
अमरजोत सिंह घारू ने एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी से इस घटना की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि उनकी स्कूटी के नंबर पर चल रही गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी अवैध तत्व उनके नाम पर चल रही गाड़ी में कोई अवैध घटना को अंजाम न दें। क्योंकि अभी तो मामला सिर्फ चालान तक ही सीमित है, लेकिन अगर कभी कार चालक ने गाड़ी का इस्तेमाल किसी गलत गतिविधि के लिए किया तो वह बेवजह फंस सकते हैं। इसलिए इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।