Tuesday, January 13, 2026

भगवंत मान का बीेजेपी पर वार,विधायक खरीदने की कोशिश है बेकार

आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस का आरोप लगा रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल कई बार कह चुके हैं कि बीजेपी विधायकों को खरीदकर सरकार बना लेती है लेकिन दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस सफल नहीं हो पाया और अब यही बात पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कह रहे हैं.
मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि हमारा कोई विधायक बिकने वाला नहीं. उनका आरोप है कि दिल्ली में असफल होने के बाद बीजेपी ने पंजाब में विधायक खरीदने की कोशिश की, विधायकों से हाईकमान से बात कराने की बात भी कही . उन्हें पैसों का भी ऑफर दिया गया लेकिन आप के विधायकों ने बीजेपी के ऑफर को ठुकरा दिया. भगवंत कहते हैं कि पंजाबी मिट्टी के वफादार होते हैं, पंजाब के विधायकों को खरीदने की कोशिश ना करे बीजेपी. बिकता वही है जो मंडी में हो, जो मंडी में नहीं है उसकी कीमत कैसे लगा लोगे. भगवंत मान ने कहा कि हमारे सभी विधायक मिट्टी के लिए अपनी वफादारी दिखाएंगे, उनकी वफादारी पर कोई शक नहीं कर सकता.

Latest news

Related news