Saturday, April 19, 2025

पटियाला में महिला के साथब र्बरता, बेटे पर युवती को भगाने का आरोप

पंजाब के पटियाला जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला को खंभे से बांधकर बर्बरतापूर्वक पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. महिला के बेटे पर गांव की एक युवती को भगाने का आरोप है. इसके चलते पीड़िता को इस बर्बरता का शिकार बनाया गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर ली है और अन्य की तलाश जारी है.

मामला पटियाला जिले के थाना राजपुरा क्षेत्र का है. पीड़ित महिला का आरोप है कि जब वह घर से किसी काम के लिए निकली थी. इस दौरान इलाके के कुछ लोगों ने उसे जबरन पकड़ लिया. इसके बाद उसे एक खंभे से बांधकर पीटा गया और उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए. महिला के अनुसार, आरोपियों का कहना था कि उसका 18 वर्षीय बेटा उनकी बहू को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है.

महिला आयोग ने SSP से मांगी रिपोर्ट
पुलिस ने इस मामले के संबंध में राजपुरा के सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि दो आरोपियों कुलदीप और बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पंजाब राज्य महिला आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए, पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को निर्देश दिया है कि वह 7 अप्रैल तक इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करे.

महिला के बार-बार मना करने पर भी किया गया प्रताड़ित
पीड़ित महिला ने बताया कि वह बार-बार कहती रही कि उसे अपने बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसने खुद अपने बेटे को ढूंढने में मदद के लिए कहा, बावजूद इसके उसे प्रताड़ित किया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इससे इलाके में गुस्से का माहौल है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news