रांची: झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में ‘उलगुलान न्याय महारैली’ (Ulgulan Nyaya Maharally) का आयोजन किया गया. इसमें देश के अलग-अलग हिस्से से इंडिया महागठबंधन के घटक दलों के नेता शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर भाजपा को मिलकर नहीं रोका गया, तो देश का संविधान खतरे में पड़ जाएगा. देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा.
जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा. जेल का ताला टूटेगा, अरविंद केजरीवाल छूटेगा
भाजपा विरोधी महागठबंधन की इस महारैली की सबसे खास बात यह रही कि प्रभात तारा मैदान में चारों ओर हेमंत सोरेन दिख रहे थे. दरअसल, बड़ी संख्या में लोग यहां आए थे, जिन्होंने हेमंत सोरेन का मुखौटा पहन रखा था. इन्होंने वैसी ही ड्रेस पहन रखी थी, जैसी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहना करते हैं. एक शख्स, जिसने हेमंत सोरेन का मुखौटा लगा रखा था, हाथ में तीर-धनुष भी ले रखा था.
बता दें कि महारैली के लिए बने विशाल स्टेज के दोनों ओर हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के कटआउट लगे थे. कटआउट में इन दोनों नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया था. झारखंड और झारखंड के बाहर से आए सभी नेताओं ने कहा कि जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा. जेल का ताला टूटेगा, अरविंद केजरीवाल छूटेगा. इस रैली में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन और अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थीं.
इंडी गठबंधन का उद्देश्य देश और संविधान को बचाने के लिए भाजपा को उखाड़ फेंकना है- तेजस्वी यादव
उलगुलान न्याय रैली में हिस्सा लेने के लिए रांची पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडी गठबंधन का उद्देश्य देश और संविधान को बचाने के लिए भाजपा को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के लोग पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ हुए अन्याय पर भाजपा को करारा जवाब देंगे. हमारा उद्देश्य देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकना है. इंडिया महागठबंधन की पार्टियां एकजुट हैं. 400 सीटों की फिल्म लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई है.
बीजेपी संविधान में बदलाव चाहती है- सांसद संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान में बदलाव चाहती है. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि देश बाबा साहेब के संविधान को मानता है जबकि बीजेपी नागपुर के संविधान को मानती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूंगा, वे इसलिए कहते हैं कि वह सभी ऐसे नेताओं को बीजेपी में शामिल कर लेंगे.
बीजेपी ने महंगाई आसमान पर पहुंचा दी है, देश में बेरोजगारी दी है
सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने महंगाई आसमान पर पहुंचा दी है, देश में बेरोजगारी दी है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार झारखंड की बिजली बांग्लादेश को दी जा रही है. संजय सिंह ने ये भी कहा कि आज केंद्र सरकार और बीजेपी ने सब कुछ गौतम अडानी को दे दिया है. उलगुलान न्याय महारैली में सुनीता केजरीवाल ने कहा- अरविंद को जेल में मारने की हो रही साजिश हो रही है. महारैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल देश की तानाशाही ताकतों से लड़ रहे हैं.
उन्होंने अपने पति अरविंद केजरवाल और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बहादूर बताते हुए कहा कि ये दोनों तानाशाही ताकतों से लड़ रहे हैं.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया. आपके भी चहेते हेमंत सोरेन को भी जेल में डाल दिया. क्या सही किया उन्होंने, आप ही बताइये हेमंत सोरेन का क्या कसूर है, अदालत ने उन्हें गुनाहगार साबित नहीं और कोई दोष साबित नहीं हुआ. फिर भी गुंडागर्दी और छल कपट से उन्हें जेल में डाल दिया.