Friday, October 18, 2024

Tawang Clash: चीनी घुसपैठ पर चर्चा को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा, विपक्ष का सवाल, “चीन पर चुप्पी कब तोड़ोगे मोदी जी?”

पिछले दिनों तवांग (Tawang Clash) में हुई भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प को लेकर विपक्ष आक्रामक है. वो संसद के पहले दिन से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है. संसद के पहले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग (Tawang Clash) में चीनी घुसपैठ को लेकर सरकार की ओर से जानकारी साझा की थी. लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है.

गांधी प्रतिमा पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन

तवांग घुसपैठ (Tawang Clash) के मुद्दे पर संसद में विस्तृत चर्चा की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सांसद हाथों ने जो हाथ में तख्तियां ली हुई थी उसपर लिखा था- “चीन पर चुप्पी कब तोड़ोगे मोदी जी?”

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>संसद का सत्र 15 दिनों से चल रहा है।<br><br>देश और जनता के मुद्दे- राष्ट्रीय सुरक्षा, चीनी अतिक्रमण, महंगाई, बेरोजगारी पर सरकार बहस करने से भाग रही है।<br><br>क्या मोदी सरकार, देश के 135 करोड़ लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं?<br><br>संसद में चर्चा करिए, ताकि पूरा देश एकसाथ चुनौती का मिलकर मुकाबला करे। <a href=”https://t.co/mzV6nvS0Jw”>pic.twitter.com/mzV6nvS0Jw</a></p>&mdash; Congress (@INCIndia) <a href=”https://twitter.com/INCIndia/status/1605443228970672128?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 21, 2022</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

जून 2020 में हमारे 20 जवान क्यों मारे गए थे?- कांग्रेस का केंद्र सरकार से सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले पर कहा कि, हम सदन में भारत-चीन के मुद्दे को लेकर चर्चा चाहते हैं, चर्चा अगर नहीं हुई और एकतरफा उत्तर हुआ तो उसका क्या मतलब है?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी केंद्र सरकार पर तवांग घुसपैठ (Tawang Clash) को लेकर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए कहा, विपक्ष संसद में भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत की मांग कर रहा है. सरकार लोगों के लिए जवाबदेह है, हम सब देश की रक्षा के लिए खड़े हैं. सीमा पर क्या स्थिति है, जून 2020 में हमारे 20 जवान क्यों मारे गए थे? ये पता होना चाहिए.

ये भी पढ़े- COVID-19: क्या फिर लौट रहा है कोरोना? स्थिति का जायजा लेने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की उच्चस्तरीयक बैठक

नकली कांग्रेस को बीच-बीच में महात्मा गांधी याद आते हैं- प्रह्लाद जोशी

वहीं विपक्ष के आक्रमक रुख और गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
ने कहा,- नकली कांग्रेस को बीच-बीच में महात्मा गांधी याद आते हैं ये अच्छी बात है. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनके कार्यकाल में क्या हुआ था, हमने क्या खोया था? नेहरू जी के कारण कितनी जमीन हमने खोई थी, कितना पाया था, उन्हें इसकी जानकारी निकाल लेनी चाहिए.

ये भी पढ़े- Bharat jodo yatra: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की राहुल गांधी को सलाह- करें कोविड प्रोटोक़ॉल…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news