दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास में लगे बिहार सीएम नीतीश कुमार (NITISH KUMAR) आज दिल्ली में विपक्षी पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. कल शाम से दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार ((NITISH KUMAR))ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी (RAHUL GANDHI (से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह. आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे.
इस बैठक के दौरान, जैसा कि पहले से ही कहा जा रहा था कि विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए रणनीति पर विचार हुआ.
राहुल गांधी ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाधी ने इस बैठक को विपक्षी एकता के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया . राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे और विकसित करेंगे. जितनी भी पार्टियां हमारे साथ आयेंगी हम उन्हे साथ लेकर चलेंगे. देश में लोकतंत्र पर जो आक्रमण हो रहा है उसके खिलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे .
विपक्ष को एक करने की एक प्रक्रिया है और उनका देश के लिए जो विजन है, उसे हम विकसित करेंगे।
जो भी पार्टियां हमारे साथ चलेंगी, हम उन्हें लेकर आगे बढ़ेंगे और विचारधारा की लड़ाई लड़ेंगे।
देश और लोकतंत्र पर जो आक्रमण हो रहा है, हम उसके ख़िलाफ एक साथ खड़े होंगे।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/98IslK9v1Z
— Congress (@INCIndia) April 12, 2023
तय हो गया है कि हम मिलकर काम करेंगे –नीतीश कुमार ,बिहार सीएम
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे के घर पर करीब 2 घंटे तक बैठक चली. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार को आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को एक जुट करने की जिम्मेदारी दी गई है. सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि हमारी बैठक काफ देर चली है और ये तय हुआ है कि अधिक से अधिक पार्टियों को एक साथ करना है.ये तय हो गया है कि हम आगे एक साथ काम करेंगे .
2024 का चुनाव हम एक जुट होकर लड़ेंगे- मल्लिका अर्जुन खरगे, कांग्रेस अध्यक्ष
वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मलिल्काअर्जुन खरगे ने कहा कि आज हमने लंबी चर्चा की है. और तय किया है कि आगामी चुनाव हम एकजुट होकर लड़ेंगे.
हमने एक ऐतिहासिक मीटिंग की। हमने बहुत सी बातों पर चर्चा की। हम सबने मिलकर यह तय किया है कि सभी पार्टियों को एकजुट करना है और आगे के चुनाव में एकजुट होकर लड़ना है। यही हमारा निर्णय हुआ है।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/FaMBDuTptx
— Congress (@INCIndia) April 12, 2023
अधिक जानकारी के लिए ये भी पढ़े