Monday, December 23, 2024

Opposition Meeting Mumbai: इंडिया गठबंधन में शामिल हुए कपिल सिब्बल, शाम 4:30 होगी गठबंधन की प्रेस कांन्फ्रेंस

जल्द चुनाव कराए जाने और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की संभावना तलाशने के लिए एक पैनल के गठन के बीच, शुक्रवार को मुंबई में विपक्षी गुट इंडिया के शीर्ष नेताओं की बैठक जारी है. इस बैठक में इंडिया गठबंधन की संरचना और सीट बंटवारे के बारे चर्चा होनी की खबर है.
इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए से मुकाबला करने के लिए साझा एजेंडा तैयार करने पर भी चर्चा की जाएगी.

विपक्ष की बैठक के तीसरे दौर में औपचारिक बातचीत के दौरान, सहियोगी नेताओं के एक संयुक्त बयान जारी करने और अपनी चुनावी योजनाओं को उचित आकार देने के लिए कुछ उप पैनलों के अलावा समन्वय पैनल की घोषणा करने की संभावना है.

इसके साथ ही नेता समन्वय समिति के नाम पर चर्चा के साथ ही विशिष्ट मुद्दों पर आगे बढ़ेंगे और अपने सामान्य एजेंडे, मीडिया रणनीति, संयुक्त कार्यों और कार्यक्रमों पर काम करने के लिए उप समूह बनाने पर भी चर्चा होने की संभावना है.

विपक्ष के INDIA गठबंधन के नेताओं ने एक ग्रुप फोटो के लिए पोज़ दिया.

बैठक से पहले INDIA गठबंधन के नेताओं ने एक ग्रुप फोटो के लिए पोज़ दिया. इस ग्रुप फोटो में 28 दलों के नेताओं के साथ राज्यसभा में निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल भी नज़र आए. कांग्रेस खास कर राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठा कर पार्टी छोड़ने वाले सिब्बल इंडिया गठबंधन की बैठक में पहली बार शामिल हुए हैं.

#WATCH मुंबई: विपक्ष के INDIA गठबंधन के नेताओं ने अपनी बैठक से पहले एक ग्रुप फोटो के लिए पोज़ दिया। pic.twitter.com/lCUw8HEx0C

बैठक के बाद 4:30 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस-प्रियंका चतुर्वेदी

विपक्ष की बैठक को लेकर शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “जो निर्णय होगा वे 4:30 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जाएगा. सीटों को लेकर चर्चा होगी. मुझे यकीन है कि चर्चा के बाद व्यापक निर्णय लिए जाएंगे. महंगाई से जनता त्रस्त है. देश के सामने अहम मुद्दा महिला विकास, किसान, चीन है और अगर सदन इन पर है तो स्वागत योग्य है.”

इंडिया गठबंधन ने एक प्रस्ताव पास कर इसरो को दी बधाई

इंडिया गठबंधन के प्रस्ताव में कहा गया “हम, भारत की पार्टियाँ पूरे इसरो परिवार – वर्तमान और अतीत – को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई देती हैं जिन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया है. इसरो की क्षमताओं और योग्यताओं के निर्माण, विस्तार और गहनता में छह दशक लग गए हैं. चंद्रयान-3 ने दुनिया को रोमांचित कर दिया है, जो कल आदित्य-एल1 के प्रक्षेपण का बेसब्री से इंतजार कर रही है. हमें उम्मीद है कि इसरो की असाधारण उपलब्धियां हमारे समाज में वैज्ञानिक सोच की भावना को मजबूत करेंगी और हमारे युवाओं को वैज्ञानिक प्रयासों के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने की प्रेरणा देंगी.”
ये भी पढ़ें- One nation one election: ONOE के लिए सरकार ने बनाई कमिटी, पूर्व राष्ट्रपति Ramnath kovind बने अध्यक्ष

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news