दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिया है. लोकसभा में वित्त विधयक 2023 होने के बाद सदन को स्थगित करने से नाराज़ विपक्षी सांसद एक साथ मार्च कर रहे थे. दोनों सदनों में नहीं बोलने दिए जाने और जेपीसी की मांग को लेकर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में सभी विपक्ष के सांसदों का ‘मोदी-शाही’ के खिलाफ पार्लियामेंट हाउस से विजय चौक तक मार्च निकाला था. उनका कहना है कि विपक्ष इस सरकार की तानाशाही के खिलाफ लड़ता रहेगा और PM मोदी को अडानी महाघोटाले पर जवाब देना ही होगा.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता श्री @kharge के साथ विपक्ष के सांसदों का ‘मोदी-शाही’ के खिलाफ पार्लियामेंट हाउस से विजय चौक तक मार्च।
इस तानाशाही के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे। PM मोदी को अडानी महाघोटाले पर जवाब देना ही होगा। pic.twitter.com/plFRhCIaMn
— Congress (@INCIndia) March 24, 2023
BJP ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष बैकवर्ड क्लास के खिलाफ बोल रहे हैं।
हम यहां अडानी की बात कर रहे हैं, जिसे PM मोदी ने लाखों-करोड़ों का फायदा पहुंचाया है।
लेकिन वे मुद्दा भटकाने के लिए बैकवर्ड क्लास की बात कर रहे हैं।
: कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष @kharge जी pic.twitter.com/9JgkFbWgK6
— Congress (@INCIndia) March 24, 2023
वहीं संसद परिसर के बाहर दिल्ली पुलिस ने विपक्षी मार्च को देखते हुए भारी पुलिस बंदोबस्त किया है. पुलिस का कहना है कि यहां धारा 144 लगी है इसलिए यहां धरना-प्रदर्शन करना मना है. पुलिस ने विपक्षी नेताओं को हिरासत में लेकर बसों में बैठा लिया है.
#WATCH दिल्ली पुलिस ने अडानी समूह के मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिया। pic.twitter.com/XtEdQYHMyr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
संसद में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस की बैठक
इससे पहले आज संसद भवन में CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित संसदीय दल के सदस्य मौजूद रहे.
आज CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई।
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष @kharge जी और @RahulGandhi जी सहित संसदीय दल के सदस्य मौजूद रहे। pic.twitter.com/zEZEuXvJoB
— Congress (@INCIndia) March 24, 2023
नड्डा के ओबीसी अपमान वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार
वहीं शुक्रवार सुबह से बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का वो बयान सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें उन्होंने सूरत कोर्ट से मिली सज़ा को असल में ओबीसी समाज का अपमान करार दिया था. अब कांग्रेस ने इसका जवाब दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा है कि, “अडानी पर JPC से भागने के नित नए बहाने ढूंढ रही है मोदी सरकार. बैंक और जनता के पैसे लेकर नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चोकसी भागे , मोदी सरकार उनका बचाव क्यों कर रही है? पहले चोरी में सहयोग फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग… शर्मनाक है! “
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी बीजेपी अध्यक्ष को जवाब दिया है. जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “JP नड्डा हमेशा की तरह तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और बदनाम करने की राजनीति कर रहे हैं. वे ऐसा करके नीरव मोदी और ललित मोदी का बचाव कर रहे हैं. इस सच को सामने आना ही था और अब आ गया है. आपकी ईमानदारी के लिए धन्यवाद नड्डाजी. अब कृपया अडानी पर भी थोड़ी ईमानदारी दिखाएं.”