Friday, December 13, 2024

Bihar assembly winter session: बीजेपी समेत विपक्ष के हंगामे के बाद सदन 2 बजे तक स्थगित, बीजेपी सीएम के इस्तीफे की मांग पर अड़ी

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ने वाला है. सत्र के चौथे दिन भी बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण और महिला शिक्षा को जोड़ के दिए बयान को लेकर जमकर हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.

बीजेपी कर रही है सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग

गुरुवार शीतकालीन सत्र के चौथा दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी के साथ-साथ पूरा विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है. सदन शुरू होते ही बीजेपी के विधायक वेल में पहुंच गए. भारी हंगामे के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है. जिसके बाद बीजेपी समेत विपक्ष के विधायकों ने सदन स्थगित होने के बाद विधानसभा के दरवाज़े पर प्रदर्शन किया.

BJP protest outside Bihar Vidhan Sabha
BJP protest outside Bihar Vidhan Sabha
BJP protest outside Bihar Vidhan Sabha
BJP protest outside Bihar Vidhan Sabha

विपक्ष को बोलने नहीं दे रही है सरकार-विजय सिन्हा

वहीं बिहार विधानसभा में जारी हंगामे पर नेता विपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सत्ता पक्ष गुंडागर्दी पर उतर आया है वो वेल में आकर धमकी दे रहे है और विपक्ष को अपनी बात बोलने से रोक रहे हैं. नेता विपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बीजेपी आरक्षण के साथ है लेकिन सरकार लोगों में भ्रम पैदा करने के लिए सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहती और विपक्ष की आवाज़ दबा रही है.

नीतीश मानसिक संतुलन खो चुकें है- राम सूरत राय

बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपना मानसिक संतुलन खो चुकें है. वह बीमार है और सरकार चलाने के काबिल नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की माफी से काम नहीं चलेगा और उन्हें इस्तीफा देना होगा. हलांकि आरक्षण का दायरा बढ़ाने के मुद्दे पर राय ने कहा कि उनकी पार्टी आरक्षण के समर्थन में है.

बीजेपी आरक्षण बढ़ाने और जाति जनगणना के मुद्दे से भाग रही है-जमा खां

वहीं नीतीश सरकार के मंत्री जमा खां बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो बिना वजह हंगामा कर रही है. मंत्री ने कहा कि सीएम अपने कहे पर माफी मांग चुकें है, लेकिन बीजेपी सदन को नहीं चलने दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जाति गणना की रिपोर्ट और आरक्षण का दायरा बढ़ाने के प्रस्ताव से बचने के लिए बिना वजह हंगामा कर रही है.


मंत्री ने बीजेपी विधायकों पर सदन में तोड़फोड़ और कुर्सियां पटकने का भी इल्जाम लगाया.

आपको बता दें नीतीश सरकार ने आरक्षाण का दायरा बढ़ा के 75 प्रतिशत करने का ऐलान किया था. ऐसी खबर थी कि सरकार उसके लिए एक प्रस्ताव भी लाने वाली थी. इसके अलावा अगले साल लोकसभा चुनावों को देखते हुए ये भी कहा जा रहा था कि सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. लेकिन अब जैसे विधानसभा के हालात है उसको देखते हुए ये संभव नहीं लग रहा है.

ये भी पढ़ें-Yogi government ने बड़े पदों को लेकर किये बड़े बदलाव,ताबड़तोड़ तबादले

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news