Tuesday, March 11, 2025

ED Raid पर विपक्ष आपस में भिड़े, कहा- भाजपा का चरित्र द्वेषपूर्ण राजनीति का एक

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा है। इस कार्रवाई से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। भूपेश बघेल के बंगले के सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस ने इसे भाजपा की राजनीतिक साजिश बताया है, जबकि भाजपा इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई बता रही है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर हमला बोला है।

भाजपा के राष्ट्रीय चरित्र द्वेषपूर्ण राजनीति का एक और उदाहरण- महंत

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने ट्विटर पर ट्वीट किया, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर पर ईडी की कार्रवाई सत्तारूढ़ भाजपा के राष्ट्रीय चरित्र द्वेषपूर्ण राजनीति का एक और उदाहरण है। भाजपा ईडी, आईटी, सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने और दबाने के लिए कर रही है और अपने राजनीतिक लाभ के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है, यह गलत परंपरा है। चरणदास महंत ने कहा, सभी कांग्रेसजन भूपेश बघेल के साथ हैं और इससे डरने वाले नहीं हैं, बापू के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले लोग इस संघर्ष को परास्त करेंगे।

लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- टीएस सिंहदेव

पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के रूप में काम कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ की गई द्वेषपूर्ण कार्रवाई का हम पुरजोर विरोध करते हैं। यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है और विपक्ष की आवाज को दबाने का सुनियोजित प्रयास है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इस अन्याय के विरोध में मैदान में उतरने के लिए भिलाई से रवाना हो चुका हूं। मैं इस विषय को लेकर पार्टी के विधायकों, वरिष्ठ नेताओं और संगठन के अन्य जिम्मेदार साथियों से लगातार संपर्क में हूं और हम सब एकजुट होकर इस लोकतांत्रिक लड़ाई को लड़ेंगे। यह सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक ढांचे और जनता की आवाज पर हमला है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news