Wednesday, October 16, 2024

इजराइल के बीर्शेबा बस अडडे पर अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौत,11 लोग घायल

Open firing in Israel : इस समय दुनिया भर की निगाहें इजराइल और ईरान पर टिकी है. यहां हर रोज जिस तरह से हमले हो रहे हैं, वो आने वाले समय के लिए एक खतरनाक संकेत लेकर आ रहे हैं. इजराइल अब तक फिलिस्तीन औऱ लेबनान से लड़ रहा था और अब  ईरान के साथ भी युद्ध के मुहाने पर खड़ा है.ईरान लेबनान का साथ देने के लिए ईरान लगातार इजराइल पर हमला कर रहा है.अब तक ये लड़ाई इजराइल बॉर्डर पर लड़ी जा रही है लेकिन इस बीच इजराइल के शहर बीर्शेबा से एक बड़ी खबर सामने आई है.

Open firing in Israel: ओपन फायरिंग,एक की मौत 11 घायल  

इजराइल अभी तक दूसरे देशों पर हमले कर रहा है इस बीच अपने देश के भीतर हुए हमले ने तनाव बढ़ा दिया है. रविवार को इजरायल के बीर्शेबा में एक बस स्टेशन पर ओपन मास फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इस हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई है, वहीं कई लोग घायल भी हो गये.  हालांकि हमला करने वाला भी वहीं मारा गया .घटना में 11 लोग घायल हुए हैं.

खबर इजराइल के अखबार द टाइम्स ऑफ इजरायल के हवाले से आई है, जिसमें छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बीर्शेबा के डॉक्टर्स ने कहा कि उनके अस्पताल में आतंकी हमले के बाद 11 घायलो को लोगों के लिए लिए लाया गया . डॉक्टर्स ने बताया कि उनके पास हमले में गंभीर तरीके से घायल हुए लोगों को लाया गया था, जिसमें इलाज के दौरान एक 25 साल की महिला ने दम तोड़ दिया.

डॉक्टर ने बताया कि घायलों में सभी युवा लोग हैं. इनमें चार लोगों की उम्र 20 साल है. घटना में घायल हुए लोगों की हलत फिलहाल स्थिर है. सभी को गंभीर चोटें आई हैं.

स्थानीय अखबारों से मिली जानकारी के मुताबिक हमला बीर्शेबा के बस स्टैंड पर हुआ. आतंकी ने अचानक आकर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. तुरंत सुरक्षा बलों के लोग मौके पर पहुंचे और हमला करने वाले आतंकी को मार गिराया .फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

दरअसल ये हमला इजराइल के लिए एक नई चुनौती हो सकती है क्योंकि अब तक इजराइल देश के बार बैठे अपने दुश्मनों से लड़ रहा है लेकिन अगर देश के अंदर विद्रोह हुआ तो इजराइल अंदर और बाहर दोनो तरफ से घिर जायेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news