Sunday, September 8, 2024

विसर्जन जुलूस के दौरान सरेआम फायरिंग,पुलिस ने कहा फायरिंग की कोई सूचना नहीं

अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ

पटना :   हर साल सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन होता है.हर बार की तरह इस बार भी पटना पुलिस ने विसर्जन के दौरान खास तैयारी की बात की थी. इसके बाद भी पटना में सारे दावे धरे धरे के रह गए.विसर्जन के दौरान अव्यवस्था तो दिखी ही खुले आम फायरिंग भी हुई. पुलिस वहां मौजूद थी लेकिन कुछ कर नहीं पाई.

सरेआम फायरिंग

शुक्रवार की शाम पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) के पास सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के बाद  मूर्ति विसर्जन जुलूस यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ. खुलेआम हवाई फायरिंग भी हुई. इस घटना में गोली लगने से एक छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र धीरज जहानाबाद जिले का रहने वाला था.

वीडियो में दिख रहा है फायरिंग करने वाला

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीले रंग का कुर्ता पहने एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग की. फायरिंग के बाद उसने पिस्टल जैकेट वाले को दिया जिसने पिस्टल जैकेट में छुपा लिया और फिर दोनों दो दिशा में चले गए. हलांकि पुलिस वहां मौजूद थी. फायरिंग की आवाज के बाद पुलिस के कुछ जवान तुरंत हरकत में आए लेकिन फायरिंग करने वाला भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया.सबसे चौंकाने वाला है मौके पर मौजूद पुलिस का बयान जो कह रही है कि फायरिंग की कोई सूचना नहीं मिली और ना ही फायिरंग की पुष्टि हुई है.

पुलिस करेगी कार्रवाई

हलांकि पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सैदपुर हॉस्टल की तरफ से गांधी मैदान के पास सरस्वती पूजा जुलूस पहुंचा था. जिसमें गोली लगने से एक छात्र की मौत हो गई है. पुलिस फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी युवक की छात्रों ने पहचान कर ली है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news