Thursday, February 6, 2025

Chardham Yatra के लिए तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरु

देहरादून 10 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा Chardham Yatra  के लिए उत्तराखंड प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. आज से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो रहा है. बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं  होगी.

Chardham Yatra के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य 

केदारनाथ आपदा के बाद से लगातार हर साल लाखों की संख्या में भक्त उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा कर रहे हैं. उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा में भक्त यमुनोत्री, गंगोत्री, केदरानाथ और बदरीनाथ की यात्रा करते हैं. कई भक्त जहां सभी धामों की यात्रा करते हैं, तो कई भक्त एक या दो धाम की यात्रा भी करने के लिए आते हैं.

गंगोत्री और बदरीनाथ में आप जहां सडक़ के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं, तो वहीं यमुनोत्री और केदरानाथ में आपको चलना पड़ता है. भक्तों को सबसे ज्यादा केदारनाथ यात्रा के दौरान चलना पड़ता है. हालांकि आप हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ आसानी से पहुंच सकते हैं. इस साल चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है. वहीं, चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के लिए आठ अप्रैल 2024 यानि की आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरु होने जा रही है. आपको बता दें कि कि सरकार की ओर से किसी भी यात्री को पंजीकरण के बिना चारधाम पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ऐसे में चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए यह जरूरी है कि यात्रा पर जाने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें. चारधाम के लिए पर्यटन विभाग ने पंजीकरण के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं. इस बार पंजीकरण के बाद पर्ची पर यात्रियों को आवश्यक मोबाइल नंबर भी मिलेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. चमोली जिले में स्थित भगवान विष्णु को समर्पित बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को बह्ममुहूर्त पर तीर्थ यात्रियों के लिए खुलेंगे. बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीखों का ऐलान बसंत पंचंमी के दिन हुआ था, जबकि, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट अक्ष्य तृतीया के दिन खुलेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news