One Nation One Election Bill : संसद में आखिरकार एक राष्ट्र एक चुनाव यानी One Nation One Election विधेयक मंगलवार को पेश होने जा रहा है. कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल आज करीब 12 बजे लोकसभा में इस विधेयक को पेश करेंगे. विधेयक को पास कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है. इस विधेयक के समर्थन में केंद्र की बीजेपी सरकार को एनडीए के घटक दलों का भी समर्थन हासिल हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी समेत समस्त विपक्ष सरकार के इस विधेयक के विरोध में है.
One Nation One Election Bill :संसद में हंगामे के आसार
खबर है कि विपक्ष इस विधेयक के विरोध मे प्रदर्शन करने की योजना बना चुका है. इसलिए विघेयक पेश होने के दौरान संसद में हंगामे के आसार हैं. मोदी सरकार की केंद्रीय कैबिनेट ने बीते गुरुवार को “एक राष्ट्र एक चुनाव” के लिए तैयार किये गये प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार की पहल पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी समिति ने एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए बने प्रस्ताव को 14 मार्च को केंद्र सरकार को सौंपा था , जिसे अब केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है.
कानून बना तो कब होंगे एक साथ आम चुनाव औऱ विधानसभा के चुनाव ?
प्रस्ताव के तहत अगर कानून पास हो जाता है तो इसे दो चरणों में अमली जामा पहनाने की तैयारी है. पहले चरण में एक साथ लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव, फिर 100 दिन के भीतर दूसरे चरण में नगर निकायों और पंचायतों के चुनाव होंगे. लेकिन सवाल ये है कि इसे लागू कब तक किया जा सकेगा. जानकारों का मानना है कि कानून बन जाने के बाद भी सरकार इसे 2034 के बाद ही लागू कर पायेगी.इसकी वजह ये है कि एक साथ चुनाव करवाने के लिए वर्तमान संसद या फिर विधानसभाओं को भंग करना होगा. संविधान के आर्टिकल 83 में भी संशोधन करना होगा. इसमें संसद के सदनों के कार्यकाल की बात कही गई है. आर्टिकल 172 और 327 में भी संशोधन करने होंगे. इन आर्टिकलों में विधानसभा के चुनाव के बारे में संसद को नियम बनाने का अधिकार दिया गया है.
केंद्रीय कैबिनेट में 129वें संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी गई जिसके मुताबिक अगले आम चुनाव के बाद लोकसभा की पहली बैठक के दौरान राष्ट्रपति ही एक राष्ट्र एक चुनाव का ऐलान करेंगी. मतलब ये तारीख 2029 के लोकसभा चुनाव के बाद निर्धारित हो पायेगी. ऐसे में अगर देश में साथ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव कराये भी जायें तो ये एक साथ 2034 से पहले नहीं हो पायेगा.