Friday, November 8, 2024

PM Modi MP visit: 27 जून को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे पीएम मोदी, 5 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. PM मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. PM मोदी राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का भी शुभारंभ करेंगे. मप्र में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने की पीएम के दौरे के लिए समीक्षा बैठक

मध्य प्रदेश के भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की.

एमपी में पीएम के दौरे की जानकारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून यानी मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री दफ्तर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3 बजे शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह रानी दुर्गावती का सम्मान करेंगे, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे और आयुष्मान कार्डों के वितरण की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री शहडोल जिले के पकरिया गांव भी जायेंगे.

शहडोल में पीएम का कार्यक्रम

शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे. वह लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करेंगे
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्डों के वितरण की शुरुआत भी करेंगे.
इसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ‘रानी दुर्गावती गौरव यात्रा’ के समापन के मौके पर रानी दुर्गावती को सम्मानित करेंगे. रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान को लोकप्रिय बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

पकरिया गांव में पीएम

शहडोल के कार्यक्रम के बाद पीएम जिले के एक गांव पकरिया जाएंगे. इसे प्रधानमंत्री के दफ्तर ने एक एक अनूठी पहल बताया है. प्रधान मंत्री शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा करेंगे और आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, पेसा (पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, 1996) समितियों के नेताओं और ग्राम फुटबॉल क्लबों के कप्तानों के साथ बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री आदिवासी और लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे और गांव में रात्रिभोज भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- Pragati Maidan tunnel loot: “अगर केंद्र दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news