Thursday, October 17, 2024

UP Day: यूपी दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राष्ट्रपति, पीएम समेत कई नेताओं ने दी बधाई

यूपी दिवस के मौके पर आज से (मंगलवार, 24 जनवरी) से राज्य में तीन दिवसीय समारोह शुरू हो गए है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में आयोजित ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर सीएम ने कहा, “देश का प्रथम स्वतंत्र समर का केंद्र उत्तर प्रदेश बना था. प्रदेश का कोई जनपद, कस्बा ऐसा नहीं था जो देश की आज़ादी के साथ जुड़कर भारत को स्वाधीन कराने के संकल्प से न जुड़ा हो. आज़ादी की लड़ाई का गवाह राज्य का चौरी-चौरा और लखनऊ का काकोरी घटना भी रहा है”

‘निवेश एवं रोजगार’ है इस बार का यूपी डे का थीम

संस्कृति विभाग, यूपी पर्यटन निदेशालय और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय समारोह में कई राज्यों के लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे. समारोह के दौरान लखनऊ वासियों को कई राज्यों की सांस्कृतिक बारीकियों को देखने का अवसर भी मिलेगा.  ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ (UP Day) का राज्य स्तरीय आयोजन लखनऊ और नोएडा के शिल्प ग्राम में किया जाएगा. जबकि जिला स्तरीय आयोजन जिला मुख्यालयों पर होगा. इस साल उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन का थीम ‘निवेश एवं रोजगार’ रखा गया है. इसलिए निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोडशो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित किए जाएंगे.

राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी ‘उत्तरप्रदेश दिवस’ पर शुभकामनाएं

यूपी डे (UP Day) पर राष्ट्रपति समेत देश भर के कई नेताओं ने ट्वीट कर बधाई संदेश दिए. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने लिखा “उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. सर्वाधिक जनसंख्या वाला यह राज्य संस्कृति, साहित्य, कला, राजनीति और सामाजिक परिवर्तन के आदर्श प्रस्तुत करता रहा है. मैं उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली और परिश्रमी निवासियों के स्वर्णिम भविष्य की मंगल कामना करती हूं.”

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश दिवस (UP Day) पर ट्वीट कर कहा कि “उत्तर प्रदेश दिवस पर यहां के लोगों को ढेरों शुभकामनाएं. बीते कुछ वर्षों में राज्य के विकास ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यूपी के लोगों ने कई क्षेत्रों में मिसाल कायम की है. मैं देश की प्रगति में अहम योगदान दे रहे इस प्रदेश की निरंतर समृद्धि की कामना करता हूं.”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “सांस्कृतिक विरासत और अध्यात्म की धरा उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं. मोदी जी की कल्याणकारी योजनाओं व विकास की नीतियों को नीचे तक ले जाकर उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. प्रदेश की निरंतर प्रगति व प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना करता हूं.”

गौरतलब है कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई थी. इससे पहले ये उत्तर प्रदेश यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था. 2018 से प्रतिवर्ष 24 जनवरी से उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ (UP Day)के रूप में मनाया जाता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news