Saturday, October 12, 2024

नवमी पर माता के आगे नतमस्तक बीजेपी

नवरात्र के आखिरी दिन नवमी के अवसर पर बीजेपी के मंत्री और मुख्यमंत्री माता की पूजा और कन्या पूजन करते नजर आए.
वैष्णो देवी मंदिर में अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे और माता के दर्शन किए. अमित साह के साथ माता की पूजा करने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी पहुंचे थे.

योगी ने की श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया.
इस मौके योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मातृ शक्ति के सम्मान से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है. इसलिए वर्ष में दो बार और मातृ शक्ति के प्रति सर्वोच्च सम्मान व्यक्त करने के लिए लोग इन आयोजनों से जुड़ते हैं.

पुष्कर सिंह धामी की कन्या पूजा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी देहरादून बीजेपी कार्यालय में हवन किया औऱ नवमी के अवसर पर ‘कन्या पूजन’ में भी शामिल हुए

पुरी पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान
वही ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की पूजा करने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा, “नवरात्र के मौके पर हमने आज यहां तमाम देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news