वैज्ञानिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण एक साधारण खगोलीय घटना है. जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है तो इस अवस्था में सूर्य की रोशनी पृथ्वी तक नहीं पहुंचती है जिसकी वजह से सूर्य ग्रहण हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र में तीन प्रकार के ग्रहण का वर्णन मिलता है. 29 मार्च 2025 को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा यह सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. यह ग्रहण भारत के समय अनुसार दोपहर में 2:20 से शुरू होगा हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इस ग्रहण का सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा. लेकिन इस ग्रहण का देश और दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति पर असर पड़ेगा.
मूलांक 1 : मूलांक 1 के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण कैरियर, व्यवसाय, फाइनेंस और दांपत्य जीवन में दिक्कत है लेकर आ सकता है.दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ विवाद एवं स्वास्थ्य समस्या बन सकती है.
उपाय : ग्रहण काल में सफाई कर्मियों को गेहूं का दान करें.
मूलांक 2 : सूर्य ग्रहण के पक्ष करियर और मैरिड लाइफ में बहुत अच्छा समय मिलने की संभावना है. नए लोगों से रिश्ते बनेंगे और नया व्यापार, नौकरी और प्रोजेक्ट मिलने की संभावनाएं होगी.
उपाय : ग्रहण काल के पश्चात मंदिर अथवा गरीबों में चावल और चीनी का दान करें.
मूलांक 3 : सूर्य ग्रहण के दौरान मूलांक 3 के जातकों के लिए आर्थिक मुश्किलें आ सकती है. व्यवसाय एवं कार्य स्थल पर लोगों के साथ अनबन होगी. लवमेट अथवा जीवनसाथी के साथ भी तनाव होने की संभावना है.
उपाय : ग्रहण काल के दौरान एकांतवास में भगवान विष्णु का ध्यान करके ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें.
मूलांक 4 : मूलांक 4 के लोगों के लिए यह सूर्य ग्रहण खुशियां लेकर आएगा. व्यवसाय अथवा नौकरी में नये प्रोजेक्ट एवं डील मिलने की संभावना है. कुंवारे लोगों के लिए इस ग्रहण के पश्चात नए रिश्ते आ सकते हैं. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे.
उपाय : सूर्य ग्रहण के पश्चात स्नान आदि से निव्रत होकर पक्षियों को दाना डालें.
मूलांक 5 : इस साल का पहला सूर्य ग्रहण मूलांक 5 के लोगों के जीवन में कैरियर व्यापार के लिहाज से तरक्की लेकर आएगा. नई व्यापार की शुरुआत करने वाले लोगों के लिए अच्छा समय आने वाला है. मुलाकात के जातकों की प्रगति होगी एवं धीरे-धीरे सकारात्मक बदलाव की ओर जीवन अग्रसर होगा.
उपाय : ग्रहण कल के पश्चात हरी सब्जी एवं मूंग दाल का दान करें अथवा किसी गाय को खिलाएं.
मूलांक 6 : मूलांक 6 के जातकों के जीवन में सूर्य ग्रहण के पश्चात खुशियां आएगी. विवाहित लोगों के जीवन में प्रेम भरा जाएगा और अविवाहित लोगों को नए रिश्ते मिलेंगे. करियर एवं व्यापार में आप लोगों को बड़ी सफलता प्राप्त होगी.
उपाय : ग्रहण काल में गायत्री मंत्र का जाप करें साथ ही ग्रहण के पश्चात मंदिर में देसी घी का दान करें.
मूलांक 7 : सूर्य ग्रहण के दौरान के साथ के जातकों के जीवन में खुशियां आएंगी. व्यवसाय एवं नौकरी आदि में विशेष सफलता प्राप्त होने की उम्मीद है. पूर्व से चली आ रही स्वास्थ्य समस्याओं में लाभ मिलेगा. दांपत्य जीवन सुखमय होगा.
उपाय : मूलांक 7 के जातक ग्रहण काल के बाद कबूतर और पक्षियों को दाना डालें एवं गणेश द्वादशनाम स्त्रोत का पाठ करें.
मूलांक 8 : मुलाकात के जातकों के जीवन में सूर्य ग्रहण के पश्चात कुछ सकारात्मक बदलाव आएंगे. नई नौकरी अथवा प्रमोशन के योग बन रहे हैं. व्यवसाय में विशेष लाभ की स्थिति बनेगी.
उपाय : काले तिल अथवा साबुत उड़द का दान ग्रहण कल के पश्चात करें. गरीबों में नीले रंग के वस्त्र बाटें.
मूलांक 9 : मूलांकनों के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण काफी नकारात्मक परिणाम देने वाला रह सकता है. इन्हें कई तरीके की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा. दैनिक जीवन और वैवाहिक जीवन में भी तनाव की स्थिति बनेगी.
उपाय : सूर्य ग्रहण काल में सुंदरकांड का पाठ करें एवं हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें.