Doda encounter: मंगलवार तड़के जम्मु कश्मीर से फिर एक मुठभेड़ की खबर आई. इस बार आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक मेजर सहित चार भारतीय सेना के जवान को शहीद होने की खबर है. मुठभेड़ जम्मु कश्मीर के डोडा में हुई. हादसे में मारे गए 10 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर बृजेश थप्पा, जिन्हें हाल ही में पदोन्नत किया गया था, गोलीबारी में मारे गए चार भारतीय सेना के सैनिकों में से एक थे.
कश्मीर टाइगर्स ने ली हमले की जिम्मेदारी
मुठभेड़ की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े समूह कश्मीर टाइगर्स ने ली. आपको बता दें, कश्मीर टाइगर्स वही ग्रुप है जिसने 9 जुलाई को कठुआ में भारतीय सेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली थी.
Doda encounter, तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक झड़प और गोलीबारी उस समय हुई जब सुरक्षा बलों ने “मुजाहिद्दीन” की तलाश में एक तलाशी अभियान शुरू किया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना प्रमुख से बात की, जिन्होंने उन्हें डोडा में जमीनी हालात और चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. खबर है कि राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से कहा कि वो आतंकियों के साथ कड़ाई से निपटे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक्स पर लिखा पोस्ट
रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख से बातचीत के बाद एक्स पर एक पोस्ट लिखा. राजनाथ सिंह ने लिखा, “उरार बग्गी, डोडा (जम्मू-कश्मीर) में आतंकवाद विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों के खोने से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. राष्ट्र हमारे उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राणों की आहुति दी. आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं, और हमारे सैनिक आतंकवाद के अभिशाप को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले-राहुल गांधी
वहीं डोडा हमले पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट लिख सरकार को घेरा है. राहुल ने जहां सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी वहीं बार बार हो रही सुरक्षा चूकों पर सरकार से जवाब भी मांग, राहुल ने लिखा “आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए. शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है. लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं. भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे है. हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है.“