मुंबई : PM Modi Launch भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना के 90 साल पूरे होने के मौके पर मुंबई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. Reserve Bank Of India के स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. वहां पर प्रधानमंत्री ने लोगों को एक तोहफा दिया और एक नई शुरुआत की.
पीएम मोदी द्वारा लॉन्च किया गया 90 रुपए का सिक्का
Reserve Bank Of India (भारतीय रिज़र्व बैंक) के 90 साल पुरे हो जाने पर पीएम मोदी ने 90 रूपए का स्मारक सिक्का लॉन्च किया है. ऐसा पहली बार है जब देश में 90 रूपए का सिक्का जारी किया गया है. इस सिक्के को शुद्ध चांद से बनाया गया है. सिक्के की एक तरफ RBI का लोगो और दूसरी तरफ 90 रूपए लिखा हुआ है. सिक्के का वजन 40 ग्राम है. जो 99.9 फीसदी शुद्ध चांदी से बनाया गया है. सिक्के की एक तरफ RBI लिखा है उसके ऊपर के हिस्से में हिंदी और नीचे के हिस्से में अंग्रेजी में Reserve Bank Of India लिखा गया है. वहीं लोगो के नीचे @90 अंकित है. इस सिक्के का प्रयोग सामान्य सिक्कों के जैसे खरीदारी बिक्री के लिए नहीं होगा.
शुद्ध चांदी से बनाया गया है 90 का सिक्का
आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के सौ एपिसोड पूरे हो जाने पर 100 का सिक्का संसद भवन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने के दौरान 75 रूपए का सिक्का भी जारी किया गया. यह90 का सिक्का अंकित मूल्य से अधिक प्रीमियम के साथ सेल होगा. क्योंकि ये शुद्ध चांदी से बना हुआ है इसकी कीमत 5200 से लेकर 5500 रूपए रखने की बात की गई है. भारत सरकार द्वारा वित्त मंत्रालय ने 19 मार्च 2024 को इस सिक्के को जारी करने के लिए गजट नोटिफिकेशन पेश किया जाएगा. तभी से बैंक के कर्मचारी समेत इसे लेकर उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें: Indigo Airline : घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों के साथ सेवाओं का आकार दोगुना करने का लक्ष्य
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने RBI के 90 साल पूरे होने के मौके पर केंद्रीय बैंक के काम की भी काफी ज्यादा सरहाना की. पीएम ने कहा कि देश के बैंकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने में RBI की मुख्य भूमिका है. लोगों के पैसो को सुरक्षित रखना और बैंकिंग प्रणाली को अच्छा बनाने के लिए RBI लंबे समय से काम कर रहा है.
PM मोदी ने Reserve Bank Of India के कामकाज को सराहा
PM मोदी ने RBI के 90 साल पूरे होने के मौके पर केंद्रीय बैंक के कामकाज कि की तारीफ़. देश के बैंकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने में RBI की बड़ी भूमिका है. RBI के कार्यों से देश का वित्त सीधे प्रभावित होता है. लोगों के पैसे की सुरक्षा और बैंकिंग प्रणाली को सुचारू बनाने के लिए RBI लंबे समय से काम करते आया है. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि- मैं 100 दिन तक चुनाव में व्यस्थ हूं. इसलिए आपके पास नई नीतियों के बार में सोचने का समय है. क्योंकि शपथ लेने के बाद उसके दूसरे दिन आपको बहुत काम करना होता है.