Sunday, December 22, 2024

Modi Government 9 Years: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस का निशाना, 9 साल पर पूछे 9 सवाल

शुक्रवार यानी 26 मई को मोदी सरकार ने केंद्र की सत्ता में अपने 9 साल पूरे कर लिए है. बीजेपी मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल का प्रचार प्रसार करने के लिए जहां राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की तैयारी कर रही है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के 9 सालों को 9 सवालों से घेरने का मन बना लिया है.

मोदी सरकार के 9 साल पर कांग्रेस के 9 सवाल

तो आपको बता दें, 26 जुलाई यानी आज कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से मोदी सरकार पर एक के बाद एक हमले जारी रखे. इस हमलों में सबसे महत्वपूर्ण थे वो 9 सवाल जो कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे. 9 सवाल लिएख एक पर्चें के साथ कांग्रेस ने ट्वीट किया, “9 साल, 9 सवाल आज मोदी सरकार को 9 साल हो गए हैं. ये 9 साल हर क्षेत्र और हर वर्ग की बदहाली के साल हैं. 9 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री जी से हमारे 9 सवाल हैं.”

on completion of 9 years, 9 Questions of Congress to Modi government
on completion of 9 years, 9 Questions of Congress to Modi government

27 और 28 मई को हम अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके-जयराम रमेश

9 साल, 9 सवाल अभियान के तहत, कांग्रेस 27 और 28 मई को अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी. दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस बात की घोषणा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसके साथ पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत भी मौजूद थी. इस मौके पर जयराम रमेश ने कहा कि, हमने मोदी सरकार से 9 सवाल पूछे हैं, जिन पर PM मोदी चुप हैं.

राहुल गांधी ने भी ट्वीट किये 9 सवाल

कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांदी ने बी इन 9 सवालों के पर्चे को ट्वीट किया है और साथ में लिखा है, “झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर भाजपा ने खड़ी की 9 साल की इमारत! महंगाई, नफ़रत और बेरोज़गारी – प्रधानमंत्री जी, अपनी इन नाकामियों की लीजिए ज़िम्मेदारी!”


क्या हैं कांग्रेस के 9 सवाल

तो कांग्रेस ने जो 9 सवाल पूछे हैं वो इस प्रकार है-
1. ऐसा क्यों है कि देश में मंहगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है? सार्वजनिक संपत्ति आप अपने मित्रों को क्यों बेच रहे हैं?
2. किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई? किसानों के लिए एमएसपी कानून क्यों नहीं बना?
3. अदानी को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई में जमा आम लोगों का पैसा क्यों लगाया गया है? अदानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपया किसका है? पीएम जवाब क्यों नहीं देते?
4. चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले पीएम ने चीन को क्लीन चिट क्यों दी जबकि वो हमारी जमीन पर कब्जा कर बैठा है?
5. पीएम बताएं कि चुनावी फायदे के लिए बंटवारे की राजनीति का उपयोग किया जा रहा है और समाज में डर का माहौल बनाया जा रहा है?
6. पीएम महिला, दलित, अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार पर चुप क्यों रहते हैं? पीएम जातीय जनगणना की मांग पर चुप क्यों हैं?
7. संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं को क्यों कमजोर किया जा रहा है? विपक्षी नेताओं को और सरकारों को निशाना क्यों बनाया जा रहा है?
8. मनरेगा जैसी योजना को क्यों कमजोर किया जा रहा है?
9. कोरोना में कुप्रबंधन के कारण जिन 40 लाख लोगों की जान गई उनके परिवार को न्याय क्यों नहीं मिला?

ये भी पढ़ें- 75 rupee coin: नई संसद के उद्घाटन के साथ लॉन्च होगा 75 रुपये का सिक्का, जानिए इसे आप कहा से कर सकते हैं हासिल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news