मऊ – ओमप्रकाश राजभर ने अंसारी परिवार से किनारा कर लिया है. उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी मेरी पार्टी से विधायक जरूर है लेकिन उन्हें सपा ने खड़ा किया था इसलिए सीधे तौर पर अब्बास अंसारी से उनका कोई लेना देना नहीं है.
अब्बास अंसारी मुख्तार अंसारी का बेटा है और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद से ही ओमप्रकाश राजभर के सुर बदल गए हैं. बदनामी की डर से ओम प्रकाश राजभर ने अपने पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी से किनारा कर लिया है.
ओम प्रकाश राजभर शहर सहादतपूरा मे स्थित एक एक निजी हॉस्पिटल मे आये थे जहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि असलियत में अब्बास अंसारी समाजवादी पार्टी के ही नेता हैं. केवल चुनाव में वो हमारी पार्टी के सिंबल से लड़ा है. अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर कहा कि कानून अपना काम कर रहा है.