Thursday, December 19, 2024

J&K election: किस दबाव में है चुनाव आयोग? कश्मीर में कब होगा चुनाव?-उमर अब्दुल्ला

मंगलवार को श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि, चुनाव आयोग बताए कि जम्मू-कश्मीर में कब होंगे चुनाव?

चुनाव की मांग को लेकर केंद्र पर बरसे उमर

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी के हालात ख़राब है. सरकार ये बात जानती है. उन्होंने कहा, “चुनाव हमारा हक है, जम्मू-कश्मीर के लोग चुनाव चाहते हैं. अगर चुनाव आयोग पर कोई दबाव है तो वे कहें कि हम पर दबाव है और हम चुनाव नहीं करवा सकते हैं. हालात ख़राब हो चुके हैं, जी20 का आयोजन कर हालात पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही.”

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि, ”…चुनाव हमारा अधिकार है. अगर वे जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकार छीनना चाहते हैं और इससे उन्हें किसी तरह की संतुष्टि मिलती है, तो ऐसा करें. हमारा भी स्वाभिमान है. हम उनके सामने झुकेंगे नहीं. चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए, हम उनसे सुनना चाहते हैं…”

फौज ने कहा घाटी में हालात सामान्य

वहीं, कश्मीर 15 कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने कहा कि घाटी में शांति है. उन्होंने कहा कि, “घाटी की स्थिति अभी अच्छी है नियंत्रण रेखा सहित दोनों ओर घाटी में सामान्य बनी हुई है. इस वर्ष घुसपैठ की घटना नहीं हुई है और हम सुनिश्चित करेंगे कि साल के बाकी दिनों में भी ऐसा न हो. हमने अभी-अभी जी20 कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया है और अब हम अमरनाथ यात्रा की तैयारी कर रहे हैं.”

अगर कश्मीर के नेता चुनाव की मांग कर रहे है और फौज भी मानती है कि जम्मू कश्मीर के हालात सामान्य है. वहां जी 20 और अमरनाथ यात्रा का आयोजन हो सकता है. ऐसे में चुनाव आयोग को बताना चाहिए की वो कब चुनाव कराने जा रही है. आखिर लोकतंत्र में चुनाव ही जनता की सरकार चुनने का एक मात्र जरिया है.

ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: 9 जून की खाप पंचायत रद्द, जब पहलवान कहेंगे तब होगा आंदोलन-राकेश…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news