लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद, कारगिल के चुनावों का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस इन चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है कि, “जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के सहयोगी चुनावी लड़ाई की तैयारी सही तरीके से शुरू कर सकते हैं.”
Late last night the order was issued. Now my @JkncKargil colleagues can begin the preparations for the electoral battle in right earnest. pic.twitter.com/CzyFczEajo
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 8, 2023
लद्दाख में नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी का चुनाव चिन्ह होगा ‘हल’
इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए ये भी जानकारी दी है कि, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, 5वीं लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद, कारगिल के आगामी चुनावों के लिए ‘हल’ प्रतीक जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के लिए आरक्षित किया गया है.”
In pursuance to the order of Supreme Court, the symbol ‘Plough’ is hereby reserved for the J&K National Conference Party for the ensuing elections to the 5th Ladakh Autonomous Hill Development Council, Kargil. pic.twitter.com/5A0dBTiNog
— ANI (@ANI) September 8, 2023
देश का नाम बदलना कोई मामूली बात नहीं है-उमर अब्दुल्ला
वहीं ‘इंडिया-भारत’ नाम विवाद पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, “इसे कोई नहीं बदल सकता… देश का नाम बदलना कोई मामूली बात नहीं है. इसके लिए आपको देश का संविधान बदलना होगा. हिम्मत है तो करके दिखाइए, हम भी देखेंगे कौन आपका साथ देता है. अगर आप संविधान पढ़ें तो उसमें शुरू में ही लिखा है ‘इंडिया दैट इज भारत विच इज यूनियन ऑफ स्टेट्स’, उसमें दोनों नाम दर्ज़ हैं.”
#WATCH ‘इंडिया-भारत’ नाम विवाद पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, “इसे कोई नहीं बदल सकता… देश का नाम बदलना कोई मामूली बात नहीं है। इसके लिए आपको देश का संविधान बदलना होगा। हिम्मत है तो करके दिखाइए, हम भी देखेंगे कौन आपका साथ देता है। अगर आप संविधान पढ़ें तो… pic.twitter.com/gILRwVsNPa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
ये भी पढ़ें- G20 foreign delegates:G20 Summit के लिए अतिथियों का आगमन जारी,सभी मेहमान आज पहुंच रहे हैं दिल्ली