Thursday, February 6, 2025

Om Birla Vs K Suresh: किरेन रिजिजू कि विपक्ष से चुनाव नहीं लड़ने की अपील, चंद्रबाबू नायडू दे इंडिया का साथ-पप्पू यादव

Om Birla Vs K Suresh: अब से थोड़ी देर में स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा. ये चौधा मौका है जब स्पीकर पर सहमति नहीं होने के चलते चुनाव होगा. इंडिया गुट ने जहां के सुरेश को अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया है तो वहीं एनडीए ने अपने पूर्व स्पीकर ओम बिरला पर ही भरोसा जताया है.

किरेन रिजिजू कि विपक्ष से चुनाव नहीं लड़ने की अपील

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “हमारे पास संख्या है लेकिन यह संख्या का सवाल नहीं है. स्पीकर को सदन को निष्पक्ष रूप से चलाना होता है. इस संदर्भ में हम सभी के लिए बेहतर है कि हम स्पीकर को सर्वसम्मति से चुनें. हमारे पास अभी भी समय है और हम कांग्रेस से एक और अपील करेंगे लेकिन अगर हमें चुनाव में धकेला गया तो हम तैयार हैं…”

चंद्रबाबू नायडू दें इंडिया का साथ-पप्पू यादव

दिल्ली: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि चंद्रबाबू नायडू जो साउथ का स्पीकर चाहते थे वे साथ आएं। जो भी स्पीकर बने मर्यादाओं का नैतिकता का ख्याल रखे, एक बेहतर लोकतंत्र की बात करे। स्पीकर देश के 140 करोड़ लोगों की उम्मीद है… ये मजबूत विपक्ष का हाउस है इसलिए तकरार बढ़ेंगी ये मान कर चलना होगा।”

इस बीच लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए INDIA गठबंधन के उम्मीदवार के. सुरेश ने कहा, ”नंबर कोई मुद्दा नहीं है बल्कि एकमात्र मुद्दा परंपरा है. सत्तारूढ़ पार्टी NDA ने परंपरा को तोड़ा है. इसलिए हम (चुनाव) लड़ रहे हैं.”

ये भी पढ़ें-Om Birla Vs K Suresh: टीएमसी ने किया सस्पेंस खत्म, इंडिया उम्मीदवार के लिए वोट करेंगी ममता की पार्टी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news