Friday, November 22, 2024

Om Birla elected as Speaker: विपक्ष आपके काम करने में आपकी सहायता करना चाहेगा-राहुल, विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष पर भी रखे अंकुश-अखिलेश यादव

Om Birla elected as Speaker: 18वीं लोकसभा के स्पीकर चुने जाने पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी ओम बिरला को बधाई दी. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार विपक्ष ने पिछली बार की तुलना में भारतीय लोगों की आवाज़ का अधिक प्रतिनिधित्व किया है.

Om Birla elected as Speaker: राहुल गांधी ने दी बधाई

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ओम बिरला ने कहा, “मैं आपको दूसरी बार चुने जाने के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं आपको पूरे विपक्ष और INDIA गठबंधन की तरफ से बधाई देना चाहता हूं. यह सदन भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज़ के अंतिम निर्णायक हैं. सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार विपक्ष ने पिछली बार की तुलना में भारतीय लोगों की आवाज़ का अधिक प्रतिनिधित्व किया है. विपक्ष आपके काम करने में आपकी सहायता करना चाहेगा. हम चाहते हैं कि सदन अक्सर और अच्छी तरह से चले. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विश्वास के आधार पर सहयोग हो. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विपक्ष की आवाज़ को इस सदन में प्रतिनिधित्व दिया जाए.”

निष्पक्षता इस महान पद की जिम्मेदारी है-अखिलेश

वहीं सदन में तीसरी बड़ी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी ओम बिरला को बधाई दी. अखिलेश यादव ने कहा, “लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जी को मैं बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं. उम्मीद है लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सांसद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे, निष्पक्षता इस महान पद की जिम्मेदारी है, किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई न जाए.”


स्पीकर के चुनाव के बाद एक सुखद नज़ारा देखने को मिला. जब राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी हाथ मिलाते हुए नज़र आए.

ये भी पढ़ें-Om Birla elected as Speaker: ध्वनि मत से चुने गए स्पीकर, प्रधानमंत्री बोले “आप जीत कर बने स्पीकर”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news