ODI Women’s Cricket : एक तरफ जहाँ ICC टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लगातार जीत दर्ज कर ट्रॉफी जीतने की ओर तेज़ी से बढ़ रही है. वहीं दुसरी तरफ महिला क्रिकेट में भी महिला खिलाड़ी लगातार इतिहास रच रही हैं. जिसका सबसे सटीक उद्हारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच में देखने को मिला. मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो टीम के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ. इस मैच में भारतीय महिला खिलाड़ीयों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया. खासतौर पर बल्लेबाजों का प्रदर्शन गजब का था. भारतीय टीम से स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने धुंआदार शतक लगाए. दोनों प्लेयर्स की जबरदस्त पारी ने टीम इंडिया का स्कोर बढ़ा दिया. खिलाड़ियों की गजब परफॉरमेंस से टीम ने कई रिकॉर्ड्स अपने ध्वस्त करते हुए अपने नाम किया हैं.
ODI Women’s Cricket: भारत में पहली बार बनाया 300 पार स्कोर
नए कीर्तिमान रचते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की महिला खिलाडियों ने पहली बार अपने ही भारत में खेले गए वनडे में 300 पार रनों का आकड़ां स्कोर किया. जी हाँ अब टीम ने 325 रन बनाकर कमाल कर दिया है. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 298 रन बनाए थे, जो उनका भारतीय धरती पर कब तक का सर्वश्रेष्ठ टोटल था, लेकिन अब स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतकों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने 20 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
एक ही मैच में दो बल्लेबाजों के जबर्दस्त शतक
बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्मृति ने 136 रन बनाए. जिसके चलते मंधना का वनडे फॉर्मेट में ये छठा शतक बना है . वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 103 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिचा घोष ने 13 गेंदों में 25 रन बनाए. इस तरह प्लेयर्स 325 रन स्कोर कर इतिहास रच दिया.
वनडे इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 325 रन बनाए. जो भारतीय महिला टीम का वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं जानकारी के लिए बता दें भारतीय महिला टीम ने अभी तक वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 358 रन का है, जो साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ बनाया गया था.