बालासोर
बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में मृतकों का आंकड़ा 288 पर पहुंच गया है. दिन में रेस्क्यू आपरेशन और तेज किया गया है. NDRF के कमांडेट के मुताबिक सभी जिंदा लोगों को निकाल लिया गया है और अब अंदर फंसे और दबे हुए शवों को निकालने का काम जारी है.
इस बीच उडीसा सरकार ने इस दर्दनाक रेल हादसे के कारण राज्य मे एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.उडीसा सीएम घटना स्थल पर पहुंचे और तजाा हालात का जायजा लिया
#WATCH ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायज़ा लिया।#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/Vquq2WdV8O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्सटडेटं साइट का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उसकी और बचाव के कार्य में लगे लोगो की प्राथमिकता पीडितों की मदद करना है. जिनके परिवारो के लोगों की मौत हुई है, उन्हें उनके घर कर पहुंचाना और उन्हे यथासंभव मदद उपलब्ध कराना पहला काम है. इसके साथ ही रेल मंत्री ने कहा कि जल्द ही रेल ट्रैक को भी रिस्टोर कर लिया जायेगा. रेल यातायात को जिला प्रशासन द्वारा सहमति दिये जाने के बाद शुरु किया जायेगा.इसके साथ ही रेल मंत्री ने कहा कि पूरी घटना की जांच विस्तृत जांच हाईलेवल कमिटी करेगी. रेलवे सेफ्टी कमिशन भी इस घटना की स्वतंत्र रुप से जांच करेगी.
#WATCH | Our focus is on rescue and relief operations. Restoration will begin after clearance from district administration. A detailed high-level inquiry will be conducted and the rail safety commissioner will also do an independent inquiry: Railways Minister Ashwini Vaishnaw… pic.twitter.com/yfCecv0FxB
— ANI (@ANI) June 3, 2023