नई दिल्ली खूनी पंजा, मौत का सौदागर, धमंडिया, चौथी पास राजा के बाद राजनीति के दल-दल में नये शब्द की इंट्री हुई है वो श्ब्द है इंडी(INDI) और गंदा (GANDA) . जी हां जिस राजनीति को पहले समाज सेवा से जोड़ कर देखा जाता था वहां अब नाम को लेकर शर्मिंदा करने का दौर चल रहा है.
पहले नेताओं और पार्टियों के ही नाम बिगाड़े जाते थे अब गठबंधनों का भी मज़ाक उड़ाया जा रहा है. बीजेपी, जिसे विपक्षी गठबंधन के नाम इंडिया (I.N.D.I.A) से पहले दिन से दिक्कत थी उसके नेता यानी प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को इंडिया गठबंधन को नए नाम इंडी से संबोधित क्या किया विपक्ष ने भी तुरंत जवाब दिया .
जयराम रमेश ने किसे कहा गंदा ?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडिया गठबंधन को इंडी कहने से नाराज़ होकर एक ट्वीट किया. जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री ने फिर से वही करना शुरू कर दिया है जिसमें वह माहिर हैं — अपमान करना. उन्होंने INDIA की पार्टियों को फिर से तथाकथित घमंडिया पार्टी कहा है. देखिए, बोल भी कौन रहा है! वह व्यक्ति जो सरकारी आयोजन के अवसर का इस्तेमाल विपक्ष को अपमानित करने के लिए करता है. उनके स्तर पर जाकर उन्हीं की भाषा में यह कह सकते हैं कि वह GA-NDA गठबंधन — गौतम अडानी के NDA के प्रमुख हैं.”
प्रधानमंत्री ने फिर से वही करना शुरू कर दिया है जिसमें वह माहिर हैं — अपमान करना। उन्होंने INDIA की पार्टियों को फिर से तथाकथित घमंडिया पार्टी कहा है।
देखिए, बोल भी कौन रहा है! वह व्यक्ति जो सरकारी आयोजन के अवसर का इस्तेमाल विपक्ष को अपमानित करने के लिए करता है। उनके स्तर पर… https://t.co/16SXL6pHoB
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 14, 2023
मध्यप्रदेश के बीना में पीएम ने इंडिया को कहा था इंडी
असल में गुरुवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर थे. वहां बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की उन्होंने आधारशिला रखी. इसी सरकारी कार्यक्रम के दौरान पीएम ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि, “इस INDI ALLIANCE (गठबंधन) के लोग उस ‘सनातन धर्म’ को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी…यह INDI ALLIANCE (गठबंधन) ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहते हैं. आज उन्होंने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे. देश भर के सभी ‘सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा. हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा…”
#WATCH मध्य प्रदेश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस INDI ALLIANCE (गठबंधन) के लोग उस ‘सनातन धर्म’ को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी…यह INDI ALLIANCE (गठबंधन) ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहते हैं। आज उन्होंने सनातन को… pic.twitter.com/HU0jdymJw9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
कांग्रेस ने रखा बीजेपी की दुखती रग पर हाथ
शायद इंडिया को इंडी बोलते वक्त पीएम ने नहीं सोचा होगा कि अब कांग्रेस भी काफी क्रिएटिव हो गई है और वो उनके इंडी के जवाब में उनके प्यारे एनडीए को गंदा कह देगी. गंदा तो शायद बीजेपी को फिर भी बुरा नहीं लगता क्योंकि कहते है न कि कीचड़ में ही कमल खिलता है. यानी बीजेपी इसे दाग अच्छे हैं कहकर काम चला भी लेती. लेकिन जयराम रमेश ने इस गंदा में गौतम अडानी का नाम जोड़ कर बीजेपी की दुखती रग पर हाथ रख दिया.
ये भी पढ़ें-INDIA Alliance: अलग-अलग मीडिया संस्थानों के 14 एंकर का इंडिया ग्रुप करेगा बायकॉट