Sunday, March 30, 2025

अब ‘आधार कार्ड’ डिटेल्स बदलना होगा आसान, खुले 155 आधार सेंटर

इंदौर: अगर आपको आधार कार्ड से जुड़ा कोई काम करवाना है तो यह खबर आपके काम की है। एमपी के इंदौर शहर में पिछले कई दिनों से आधार कार्ड में नाम, फोटो और पता बदलवाने वालों की लंबी कतारें लग रही थीं। जानकारी के मुताबिक हर दिन 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंच रहे थे। शहर के कई सेंटरों पर भीड़ उमड़ रही थी। जिससे कई लोग अपना काम नहीं करवा पा रहे थे, उन्हें घर लौटना पड़ रहा था।

155 सेंटर बनाए गए

इस अव्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने इसकी मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। अब शहर में करीब 155 सेंटरों पर आधार कार्ड से जुड़े काम हो रहे हैं। अगर आपको भी अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव करवाना है तो आप अपने नजदीकी सेंटर पर जा सकते हैं। ये सेंटर बैंकों और अस्पतालों में भी बनाए गए हैं।

मशीनों की संख्या बढ़ाई गई

पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन और जिला ई-गवर्नेंस अधिकारी अतुल दुबे भी आधार सेंटरों की मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं। सर्विस प्रोवाइडर को भी उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत समाधान करने को कहा गया है। इसके साथ ही केंद्रों पर मशीनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

जानिए कहां करवा सकते हैं करेक्शन

  • खेल प्रशाल, रेसकोर्स रोड 
  • सिटी यूनियन बैंक द मैग्नेट न्यू पलासिया
  • धन ट्राइडेंट पीयू-4, विजय नगर
  • फडनीस कॉम्प्लेक्स एमजी रोड
  • एमपीजीबी निपानिया
  • आरबीएल बैंक लिमिटेड ग्राउंड फ्लोर बिजनेस सेंटर आरएनटी मार्ग
  • यूबीआई स्कीम-78
  • यूसीओ बैंक एचआईजी मेन रोड
  • यूसीओ बैंक विजय नगर
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नर्सिंग बाजार
  • यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर सेकंड फ्लोर सिटी सेंटर
  • बीएसएनएल एक्सचेंज तिलक पथ
  • सीएससी आधार डेमोग्राफिक अपडेट सेंटर विजय नगर
  • बैंक बीसीयूसीएल गुलजार कॉलोनी
  • श्री साईं साइबर कैफे मेन रोड गणेश नगर
  • 7 विराट नगर मूसाखेड़ी
  • 2-अयोध्यापुरी कॉलोनी, प्रेस कॉम्प्लेक्स वैभव एंटरप्राइजेज-57 चाणक्य कॉम्प्लेक्स, सुंदरम कॉम्प्लेक्स भंवरकुआं, श्रीराम नगर पलड़ा, श्री साईं ऑनलाइन परदेसीपुरा
  • क्लॉथ मार्केट पोस्ट ऑफिस जीपीओ
  • जीएनसी आड़ा बाजार गुरु नानक चौक, वल्लभ नगर, मनोरमागंज
  • आधार पंजीकरण केंद्र केंद्रीय संग्रहालय, शा. पीसी सेठी हॉस्पिटल, नगर निगम जोन 12, जोन 18, जोन 11, जोन, 9 कनाड़ा रोड पर संचार नगर आदि।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news