दिल्ली:दिल्ली में नये मेयर और डेपुटी मेयर के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. दिल्ली नगर निगम में चुनाव के बाद 6 जनवरी 2023 को निगम की पहली बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता नये मेयर करेंगे .मेयर पद पर चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर 2022 रखी गई है.
Notification issued for the election of Mayor and Deputy mayor of Municipal Corporation of Delhi (MCD) to be held in the first meeting of MCD on 6 January 2023.
The last date for filing nominations for the mayoral election is December 27, 2022.
— ANI (@ANI) December 21, 2022