नई दिल्ली : चंद्रयान 3 (Chandrayaan-3) के लैंडिंग Landing में मात्र कुछ घंटों का समय बचा है.भारत अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में इतिहास रचने से महज कुछ घंटों की दूरी पर है. चंद्रयान 3 (Chandrayaan-3) की लैंडिंग Landing के लिए चंद्रमा और उसके ऑर्बिट में इस समय वाताररण पूरी तरह से अनुकूल है और वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी तक सब कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही चल रहा है. भारत के विशिष्ट मून मिशन Chandrayaan-3 की लैंडिग को लेकर लोगों के मन में बहुत उत्सुकता है. इस पूरे इवेंट को सभी लोग देख सकें इसके लिए भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान अनुसंधान संस्थान ISRO ने खास इंतजाम किये हैं.
Landing का लाइव प्रसारण शाम 5.20 बजे से शुरु होगा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) शाम 5 बजकर 20 मिनट से चंद्रायन -3 के लैंडिग की प्रकिया का लाइव टेलिकास्ट शुरु करेगा जो लैंडिंग के पूरा होने तक जारी रहेगा. चंद्रायान -3 के लैंडिग का सारा प्रोसेस लगभग आधे घंटे का होगा. सॉफ्ट लैंडिंग शुरु होने के बाद लगभग 17 से 20 मिनट का समय काफी महत्वपूर्ण होगा. इस समय यान की गति को कम करते हुए ,उसे सीधा रखते हुए सतह पर उतारा जायेगा. फिर विक्रम लैैंडर से प्रज्ञान रोवर बाहर आयेगा. सारी प्रक्रिया बेहद धीमी गति से किया जायेगा ताकि सतह के रुखेपन के कारण यान के किसी हिस्से को नुकसान ना हो.
ISRO ने पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लोगों तक पहुंचाने के लिए कई माध्यमों की व्यवस्था की है. पूरे कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट DD NATIONAL पर होगा . इसके अलावा ISRO के यूट्यूब , फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज पर लाइव देखा जा सकता है.
YOUTUBE LINK—- https://www.youtube.com/watch?v=DLA_64yz8Ss
FACE BOOK LINK — https://www.facebook.com/ISRO
ISRO WEBSITE — https://www.isro.gov.in/
INSTAGRAM LINK — isro.dos
डीडी नेशनल के अलावा लोग सोशल मीडिया के इन लिंक्स के अलावा चंद्रयान 3 का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. ये सीधे ISRO से टेलिकास्ट होगा. इसके अलावा दिल्ली समेत तारामडलों में भी बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रशासन को दिखाने की व्यवस्था की गई है. इसरो के बैंगलोर स्थित सेंटर के बाहर बड़े-बड़े स्क्रीन लगाये गये हैं.
फिलहाल ISRO ने लैंडिंग की प्रक्रिया को Initiate कर दिया है.
Chandrayaan-3: ISRO set to initiate Automatic Landing Sequence
Read @ANI Story | https://t.co/jLupWkAJWA#Chandrayaan3 #ISRO #LunarMission pic.twitter.com/7S24RAdKko
— ANI Digital (@ani_digital) August 23, 2023