उत्तरपूर्वो के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी वापसी करती नज़र आ रही है. जहां त्रिपुरा और नागालैंड में उसकी सरकार बनती नज़र आ रही है वहीं मेघालय में सीटों में बढ़त के बावजूद मामला फंसता दिख रहा है.
नागालैंड में एनडीए की वापसी
सबसे पहले बात नागालैंड की करते है तो यहां अपनी सहयोगी पार्टी एनडीपीपी के साथ बीजेपी सत्ता में वापसी करती नज़र आ रही है. त्रिपुरा विधानसभा के लिए हो रही मतगणना में एनडीए को साफ बहुमत मिलता नज़र आ रहा है. नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन ने कहा कि,” NDPP-BJP गठबंधन काफी आगे चल रहा है और हम भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. पिछले चुनाव में हमें 20 में से 12 सीटों पर जीत मिली थी इस बार और अधिक जीतने की उम्मीद है. केंद्रीय गृह मंत्री ने नागालैंड के 15 पुलिस स्टेशन से AFSPA हटाया है.”
त्रिपुरा में जीत की ओर अग्रसर बीजेपी
वहीं त्रिपुरा में बीजेपी लगातार दूसरी बार वापसी कर रही है. यहां बीजेपी अपने सहयोगी आईपीएफटी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी है. जीत पक्की लगती देख त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने कहा कि, “हमने पहले ही बोला थी कि भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी. मैं PM मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा और राजनाथ सिंह जी का धन्यवाद करता हूं. हम चुनाव के बाद की समीक्षा करेंगे कि जितनी सीट आनी चाहिए उतनी क्यों नहीं आईं. शपथ ग्रहण की तारीख केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.”
मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार
लेकिन मेघालय में मामला फंसता नज़र आ रहा है. यहां चुनाव से पहले बीजेपी-एनपीपी का गठबंधन टूट गया था. बीजेपी ने यहां अपने सहयोगी एनपीपी का साथ छोड़ सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. इस बार राज्य में बीजेपी को कुछ सीटो का फायदा होता तो नज़र आ रहा है लेकिन यहां कोई भी पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल करती नहीं दिखाई दे रही है.