सऊदी अरब के पाक शहर मक्का में हाल ही में हज यात्रा ख़त्म हुई. दुनिया भर में इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखने वाले श्रद्धालु इस यात्रा पर अपनी मनोकामना लेकर पहुंचे और अमन -शान्ति की कामना की गई. यात्रा के बीच एक इजरायल का यहूदी पत्रकार चर्चा का विषय बन गया. चर्चा की वजह ये रही कि वो पत्रकार चोरी-छिपे मक्का शहर पहुंच गया. इस बात का खुलासा तब जाकर हुआ जब उस पत्रकार ने वहां से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इस खबर के आग की तरह फैलने पर मुस्लिम समुदाय और इस्लामिक देशों में हड़कंप मच गया.
दरअसल, इजरायल के एक बहुचर्चित चैनल ने मक्का की एक रिपोर्ट दिखाई. इस रिपोर्ट में चैनल के एडिटर गिल तमारी मक्का शहर में घूमते और रिपोर्टिंग करते नज़र आए. बता दें गिल तमारी यहूदी धर्म से संबंध रखते हैं. यही बात मुस्लिम समुदाय को उकसा रही है. पहले तो सभी सोच में पड़ गए कि आखिर वहां अंदर घुसे कैसे और घुसे तो घुसे उन्होंने ऐसी रिपोर्टिंग कैसे की. इस रिपोर्ट में मक्का शहर की कई अहम् जगहों के बारे में बताया गया.
पत्रकार की रिपोर्ट में विश्व प्रसिद्ध मक्का गेट दिखाया गया. बता दें मक्का शहर का बॉर्डर इसी गेट से होकर शुरू होता है. और ऐसा माना जाता हैं कि जो भी गैर मुस्लिम इस गेट को पार करता है उस पर न केवल जुर्माना लगाया जाता है बल्कि उसे डिपोर्ट तक कर दिया जाता है.
लोगों ने जब देखा कि तमारी ने मक्का के बाहरी इलाके में स्थित माउंट अराफात पर सेल्फी ली है तो नाराजगी शुरू हो गई. जब मामले की जांच हुई तो पता चला कि तमारी को पिछले हफ्ते हुए एक कॉन्फ्रेंस को कवर करने के लिए सऊदी अरब आने की अनुमति दी गई थी.
इस कॉन्फ्रेंस का फायदा उठाते हुए तमारी मक्का पहुंच गए. उन्होंने बकायदा रिपोर्टिंग की और उसे प्रसारित भी किया. जैसे ही यह उनका रिपोर्ट किया हुआ वीडियो वायरल हुआ वैसे ही मुस्लिम समुदाय के लोगों में गुस्सा व्याप्त हो गया . उन्होंने विरोध करना शुरू किया. इसी वजह से दुनियाभर में यह बात चर्चा का विषय बन गई कि कैसे एक गैर मुस्लिम शख्स मक्का पहुंच गया, यहां तक कि खुद इजरायल के भी लोगों ने पत्रकार के इस कदम को गलत बताया है.
हालाँकि जब मामले ने तूल पकड़ा तो खुद तमारी और उनके चैनल ने माफी तो मांग ली लेकिन यह रिपोर्ट नहीं हटाई गई. चैनल के बयान में कहा गया कि हमारे वर्ल्ड न्यूज एडिटर गिल तमारी की मक्का यात्रा एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इसका उद्देश्य मुस्लिमों की भावनाएं आहत करना नहीं था.
खैर वजह चाहे जो भी हो लेकिन लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे में देखना होगा की आगे ये विवाद और क्या क्या रंग लाता है .