दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में चुनाव के दो महीने बाद भी निगम को अपना मेयर नहीं मिल पाया है. आम आदमी पार्टी ने नगर निगम में 250 वार्डों में 134 सीटों पर जीत दर्ज किया है इसके बावजूद पिछले महीने से लगातार बीजेपी और आम मेयर के बीच मेयर के चुनाव को लेकर घमासान जारी है. आज भी मेयर के चुनाव के दौरान एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में जम कर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में मेयर के चुनाव के दौरान एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के कारण सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। pic.twitter.com/blBgR8DJGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2023
हंगामा तब शुरु हुआ जब बीजेपी और आप के सदस्य नगर निगम के मेयर और 6 स्थायी सदस्यों के चुनाव के लिए सदन में पहुंचे . बैठक के शुरु होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने एल्डरमैन को वोट डालने का आदेश दिया, मेयर , डिप्टी मेयर और 6 स्थायी सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डालने के आदेश दिये जिसका आम आदमी पार्टी ने विरोध किया .
इसके बाद बीजेपी की पार्ष शिखा राय ने आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा और अखिलेश त्रिपाठी को सजा होने की बात उटाकर सदन से बाहर करन की मांग की. इसके साथ ही भाजपा के पार्षदों ने हंगामा शुरु कर दिया और बैठक स्थगित कर दी गई.
हंगामें के कारण आज भी सदस्यों को चुनने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. इससे पहले भी दो बैठक हो चुकी है जिसमें जूतम पैजार तक हो चुकी है.
बार बार मेयर के चुनाव में रुकावट होने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वो इस मामले को लेकर आज ही सुप्रीम कोर्ट जायेगी.