Tuesday, December 3, 2024

RBI New Monetary Policy में नहीं हुआ कोई बदलाव, महंगाई से राहत की उम्मीद पर पानी फिरा

मुंबई (MUMBAI)   रिजर्व बैंक (RBI) ने साल 2023-24 के लिए नई मौद्रिक नीति (RBI New Monetary Policy) की घोषणा कर दी है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नई मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि इस साल रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं. रेपो रेट 6.50 पर बरकरार है. नये लोन लेने वालो के लिए ये राहत की खबर  है क्योंकि लोन पर जो इंटरेस्ट अभी लग रहा है,वही इंटरेस्ट अगले साल तक जारी रहेगा. उन लोगों को जरुर झटका लगा है जो लोन सस्ता होने की उम्मीद लगाये बैठे थे.

 महंगाई दर कम करने पर RBI का ध्यान -शक्तिकांत दास, गवर्नर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि रिजर्व बैंक का पूरा फोकल अबी महंगाई दर को कम करने पर है. अर्थ व्यवसथा में ग्रोथ स्थिर है, हलांकि दर RBI के टार्गेट से ज्यादा रही है. शक्तिकांत दास ने कहा कोर महंगा दर में कमी आई है. जुलाई अगस्त के महीने में सब्जियों फलों के दामों मे बढ़ोतरी के कारण  महंगाई दर ज्यादा रहने का अनुमान है.

महंगाई दर चिंता का विषय – RBI

RBI ने साल 2024 के लिए महंगाई दर के अनुमान को 5.1 से बढ़ाकर 5.4 कर दिया है . आरबीआई गवर्नर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने महंगाई को कूब करने में उल्लेखनीय काम किया है लेकिन अभी भी महंगाई चिंता का कारण बनी हुई है.

 

भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5 पर रह सकती है बरकरार – RBI

रिजर्व  बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की देशों की अर्थव्यवस्था से बेहतर रहेगी. दुनिया में अनिश्चिचता के माहौल के बावजूद भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी हुई है. भारत कई दूसरे देशों के मुकाबले अपनी आर्थिक कठिनाइसों से बेहतर तरीके से मुकाबला करने में सक्षण है इस लिए भारत का आर्थिक विकास दर 6.50 तक बने रहने की की उम्मीद है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news