Sudhakar Singh : बिहार में बक्सर से राजद के सांसद सुधाकर सिंह के ‘लाठी से पीटने वाले बयान’ पर राजनीति गर्माई हुई है. बिहार सरकार में मंत्री संतोष सिंह ने सुधाकर सिंह के बयान का जवाब देते हुए अंगुली काट लेने की चेतावनी दी है.
Sudhakar Singh को चेतावनी
संतोष सिंह ने कहा है हमारे पास भी लाठियां है,लाठियों की कोई कमी नहीं है. संतोष सिंह ने राजद नेता पर बौखलाहट में बोलने का आरोप लगाया.उन्होने कहा कि अगर सुधाकर सिंह को समझ नहीं आ रहा है तो इस बार जनता उनको समढा देगी, राजद के लोग जिस भाषा में समझते हैं जनता उन्हे उसी भाषा में समझा देगी. संतोष सिंह ने राजद नेता के बयान पर यहां तक कह दिया कि उनका (सुधार सिंह ) दिमाग खराब हो गया है. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में रामगढ़ सीट से सुधाकर सिंह के भाई और जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.अजीत सिंह महागठबंधन के उम्मीदवार हैं.
राजद की जमीन खिसक गई है – संतोष सिंह
रामगढ़ की चुनावी सभा में मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की जमीन खिसक गयी है. इसी कारण से उनके नेता बौखलाए हुए हैं. हम उन्हें चुनौती देते हैं कि रामगढ़ की जनता पर एक बार लाठी चलाकर देख लें या किसी कार्यकर्ता पर एक अंगुली उठा कर देख लें, तो हम लोग अंगुली काट लेंगे. संतोष सिंह ने सुधाकर सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि अब बिहार में ना तो जंगलराज वाली गुंडई है और ना ही लाठी डंडे से चलने वाली सरकार.रामगढ़ की जनता उन्हें ऐसे धूल चटायेगी कि उनका परिवार हमेशा के लिए राजनीति छोड़ देगा.
लाठी की बात करने वाला लाठी से ही सुनेगा – संतोष सिंह, श्रममंत्री, बिहार
उंगली काट लेने वाली बात पर जब पत्रकारों ने संतोष सिंह से ये सवाल किया कि एक मंत्री होते हुए आप चुनाव क्षेत्र में मारने-काटने की बात कर रहे हे तो संतोष सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जो जिस भाषा मे बोलता है ,उसे उसी भाषा में जवाब देना पड़ता है. जो लाठी की बात करता है, वो लाठी से ही सुनेगा. संतोष सिंह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हमारे पास लाठियों की कमी नहीं है. हम ऐसे लोगों को चूर-चूर कर देंगे.
भाजपा ने सुधाकर सिंह को दिलाई खानदान की याद
इस बीच भाजपा के प्रवक्ता आसीत सेन ने भी सुधाकर सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आसीत सेन ने कहा कि कैसे कोई किसी पर लाठी चला देगा. आसित ने सुधाकर सिंह के खानदान पर उतरते हुए कहा कि वो जमाना चला गया जब इनके पिताजी के इशारे पर बूथ लूट लिया जाता था और बूथ से जिन्न निकलता था.अब ऐसा करने की कोशिश किये तो मतदाता ही इनकी हड्डियां तोड़ देंगे.
दरअसल बिहार में जदयू और भाजपा को लोग राजद नेता सुधाकर सिंह के उस बयान पह प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि “अबकी बार 2020 वाली गलती नहीं होगी, अब लाठी से मारेंगे.”
ये भी पढ़े :- Pakistan blast: बलूचिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए ब्लास्ट में 14 सैन्यकर्मियों सहित 25 लोगों की मौत
राजद ने सुधाकर सिंह के बयान से किया किनारा
इस बीच राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह ने सुधाकर सिंह के बयान से पार्टी को किनारे करते हुए कहा कि हम लोगतंत्र के प्रहरी है, हमलोग लाठी डंडे की भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं.ये राजद की भाषा नहीं हैं. हालांकि शक्ति सिंह ने कहा कि सांसद ने ऐसी बातें किस संदर्भ में कही,इस पर उनसे बात करेंगे. साथ ही राजद प्रवक्ता ने साफ कर दिया कि सुधाकर सिंह के बयान का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है.