ज़मीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई और ईडी के अचानक सक्रिय होने से लालू परिवार की मुश्किलें ज़रुर बढ़ गई है लेकिन इसका बिहार सरकार पर कोई असर होगा ऐसा नहीं लगता है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को CBI के भेजे गए समन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में कहा-“2017 में भी रेड हुआ था, उसके बाद हम अलग हो गए. 5 साल बीत गए और अब हम एक साथ आ गए हैं तो फिर से रेड हो रहा है. इस पर अब मैं क्या बोल सकता हूं?”
#उमेशपाल_हत्याकांड अपडेट:
हत्याकांड से 5 दिन पहले रची गई थी साजिश,
शूटर साबिर के साथ दिखी थी अतीक की पत्नी
शाइस्ता परवीन । साबिर के साथ सीसीटीवी में दिखी शाइस्ता। बलि पंडित के घर पहुंची थी शाइस्ता परवीन । pic.twitter.com/s25IKyxJRR— Preety Pandey Bhardwaj (@prreeti1) March 11, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा अब पानी सिर से ऊपर चला गया है
लालू परिवार के खिलाफ जारी ईडी-सीबीआई की रेड और पूछताछ पर कांग्रेस ने भी रोष व्यक्त किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, “पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री @yadavtejashwi के घर पर ED बैठा रखी है. उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है. @laluprasadrjd जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई. अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है.”
पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री @yadavtejashwi के घर पर ED बैठा रखी है।
उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है। @laluprasadrjd जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई।
अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 10, 2023
संजय राउत ने कहा “तानाशाही का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी”
शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने भी लालू यादव के समर्थन में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, “मोदी सरकार, विपक्षी नेताओं पर ED-CBI का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है. जब देश से भगोड़े करोड़ों लेकर भागे तब मोदी सरकार की एजेंसियाँ कहाँ थी ? जब “परम मित्र” की संपत्ति आसमान छूती है तो जाँच क्यों नहीं होती? इस तानाशाही का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी !
यह कार्रवाई बदले की भावना से हो रही है. किरिट सौम्या ने जो विक्रांत घोटाला किया उसमें तो उन्हें क्लीन चिट मिल गई। उनकी जांच बंद कर दी गई. ED सिर्फ BJP की विरोधी पार्टियों पर कार्रवाई के लिए जा रही है”
“PM को विपक्ष ने जो पत्र लिखा है उसमें महाराष्ट्र से शरद पवार और उद्धव ठाकरे है, उसमें तेजस्वी यादव के भी हस्ताक्षर हैं और अब यह कार्रवाई हो रही. 2 दिन से लालू यादव और उनके परिवार के पर यह रेड चल रही है. सरकार आपातकाल नहीं बल्कि तानाशाही से भी ऊपर उठ कर यह कर रही है.”