बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल फुल फॉर्म में है. हंसते-मुसकुराते वो आजकल बड़ी बात कह जा रहे है. ऐसा ही एक तंज उन्होंने पीएम मोदी पर भी किया. इशारों-इशारों में उन्होंने एनडीए के साथियों के साथ बीजेपी के रवैये को निशाना बनाते हुए कहा, जब अटल बिहारी वाजपेयी थे तब उनके साथ काम करने का मौका मिला. किस तरह काम किए और किस तरह से उन्होंने सब लोगों का ख्याल रखा. बिहार के लोगों ने काम करने का मौका दिया है. पिछले वर्षों से कितना काम हम लोग कर रहे हैं. अब कोई है केंद्र में कोई बोलता है हम उस पर ध्यान ही नहीं देते हैं. मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुकें उन्होंने कहा, केंद्र में कौन क्या बोलता है अपना बोले. हमको क्या मतलब. उन्होंने एक सवाल पर मुसकुराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ही हैं तो सब जगह जा ही न सकते हैं. मीडिया की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि केरल में कौन है आप जानते नहीं हैं. नीतीश कुमार शुक्रवार को मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. आपको बता दें 1 सितंबर से पीएम मोदी दक्षिण भारत के 2 दिन के दौरे पर हैं.
भष्टाचारियों को कौन बचाता है-नीतीश कुमार
वहीं अपने मंत्री कानून मंत्री रहे विधायक कार्तिक सिंह के मामले में सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, “हम लोग किसी भ्रष्टाचारी को बर्दाश्त नहीं करते हैं. कोई किसी भ्रष्टाचारी को बचाएगा? नीतीश कुमार ने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि इधर उधर जो कुछ राज्यों में हो रहा है कहां से किसको लाने का तो वो लोग सोचे अपना. हम लोगों ने तो इतने दिनों में कभी भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया.” किसको लाने से नीतीश कुमार का मतलब दिल्ली में आप और झारखंड में जेएमएम द्वारा बीजेपी पर लगाए गए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों से था.