अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश शुरू कर रहे हैं. जैसा कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि विधानमंडल के बजट सत्र के बाद वे विपक्षी एकता के लिए दौरे पर निकलेंगे. अब प्लान के अनुसार नीतीश कुमार देश के दौरे पर निकल रहे हैं. इस दौरान तमाम विपक्षी पार्टी से मुलाकात करेंगे. सबसे पहले वो मंगलवार की शाम दिल्ली पहुंचेंगे, जहां लालू और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे.
nitish kumar पहले भी कर चुके हैं कोशिश
दरअसल एनडीए से अलग होने के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश nitish kumar कुमार ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास शुरू कर दिया था. विपक्षी एकजुटता को लेकर नीतीश ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. सियासी मुलाकातों के बाद कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने के बाद नीतीश वापस पटना लौट आए थे. इसी दौरान केसीआर समेत विपक्ष के कुछ नेताओं ने पटना पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. हालांकि विपक्षी एकता की इस मुहिम में कांग्रेस की तरफ से कोई खास पहल नहीं की हुई थी.
आपको बता दें कि जिस समय नीतीश कुमार एकजुटता की कोशिश कर रहे थे. उसी समय कांग्रेस ने कहा था कि राहुल गांधी rahul gandhi विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार होंगे.इस बयान के बाद नीतीश कुमार की मुहिम ठंडे बस्ते में चली गई थी.
राहुल की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस ने बढ़ाया हाथ
इसी बीच सूरत की कोर्ट ने विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुना दी. दो साल की सजा होने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई. अब वो चुनाव भी नहीं लड़ सकते. लिहाजा अब कांग्रेस को भी लगने लगा है कि नीतीश ही उसकी नैया पार लगा सकते हैं.
विपक्षी दलों से मिलेंगे नीतीश
कुछ दिन पहले ही इस बात की चर्चा हुई थी कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी एकता को लेकर नीतीश समेत विपक्ष के कुछ बड़े नेताओं से फोन पर बात की है. अब जब कांग्रेस की तरफ से विपक्षी एकता के लिए पहल की गई है तो नीतीश कुमार ने फिर से अपनी मुहिम को धार देने के लिए दिल्ली कूच करने का फैसला किया है.