बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जनता को राहत देने का काम किया है. पिछले दिनों बिजली की दर में 24 फीसदी की जो वृद्धि का फैसला लिया गया था अब उसमें उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने सब्सिडी देने की घोषणा की है. सरकार ने 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का एलान किया है. बिहार कैबिनेट में ये निर्णय लिया गया. कैबिनेट की बैठक की जानकारी बिहार विधानसभा में दी गई.
जनता के बिजली बिल का बोझ सब्सिडी से हुआ कम
उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लगातार चार सालों से बिजली दलों में कोई वृद्धि नहीं गई थी. पांचवे साल 24 फीसदी वृद्धि का निर्णय लिया गया. अब सरकार ने बढ़े बिजली दर पर 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है. अब उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं होगा. उर्जा मंत्री ने कहा कि विपक्षी लोग हल्ला कर रहे थे कि सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि कर दी. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने एक साथ 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला लिया है. यह बहुत बड़ा निर्णय है.
केंद्र से कह बन नेशन बन रेट लागू कराए बीजेपी-नीतीश कुमार
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि उपभोक्ताओं को अधिक पैसे नहीं लगेंगे. पहले जहां सब्सिडी पर 8895 करोड़ रुपये दिये जाते थे. लेकिन रेट बढ़ गया है तो अब सरकार सब्सिडी के रूप में 13114 करोड़ की राशि जारी कर रही है. लगे हाथ इसपर सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वन नेशन वन रेट किया जाना चाहिए. विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आमलोग ऊपर वाले लोगों से कहिए.
ये भी पढ़ें- Bihar Assembly: ऑनलाइन परीक्षा में धांधली के खुलासे के बाद विधानसभा में बीजेपी का हंगामा, वेल में पहुंचे BJP विधायक