Wednesday, December 18, 2024

उपेंद्र कुशवाहा के सवालों का जवाब देना चाहिए नीतीश कुमार को – सुशील मोदी

पटना : जननायक कर्पूरी ठाकुर के 99 वीं जयंती पर पटना के विद्यापति भवन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े दिग्गज नेता पहुंचे. कार्यक्रम से निकलने के बाद बीजेपी नेताओं ने सरकार पर जोरदार हमला बोला.

सुशील मोदी ने नीतीश पर साधा निशाना

राज्य सभा सांसद और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने जो मुद्दे उठाए हैं उसका जवाब नीतीश कुमार को देना चाहिए क्योंकि जगदानंद सिंह ने नवंबर महीने में एक प्राइवेट न्यूज चैनल से कहा था कि 2023 के शुरुआत में तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति करेंगे और खुद नीतीश कुमार ने कहा है कि 2025 का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे.

लालू यादव को फिर धोखा देने जा रहे हैं नीतीश

इसको लेकर कोई न कोई डील तो हुई है और दोनों पार्टी के मर्जर को लेकर भी सहमति बनी थी. यह बात अलग है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से लालू यादव को धोखा देने जा रहे हैं. अगर उपेंद्र कुशवाहा ने यह कहा कि जनता दल यूनाइटेड कमजोर हो रही है तो इसमें गलत क्या है. अगर जनता दल यूनाइटेड पार्टी कमजोर नहीं होती तो फिर गोपालगंज और कुढ़नी  में चुनाव क्यों हार जाती.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news