बिहार:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar ने पटना में एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया कि पूरे सूबे में हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव और आरजेडी सरकार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के एक आयोजन में बिना नाम लिए अपने मुख्यमंत्रीकाल के कामकाज की तुलना लालू राज से करते हुए कहा कि पहले कुछ होता था क्या? सब मेरा किया हुआ है.
Nitish Kumar ने कहा सब मेरा किया हुआ है
नीतीश कुमार ने उद्योग विभाग के एक कार्यक्रम में कहा, ‘याद है लालू ‘राज’ का दौर. बिहार के लालू राज में क्या होता था.यह सब आइडिया मेरा है. लोग भूलने लगे हैं.अपने संबोधन के दौरान नीतीश ने कहा आरजेडी कोटे से मंत्री समीर महासेठ की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘मेरी बात सुनिए और तेजी से काम करिए. सारा आइडिया मेरा है, पहले कुछ नहीं हुआ था. जितना काम हुआ, हम कराए हैं. जाति आधारित गणना के जरिए हर जाति की स्थिति की जानकारी सार्वजनिक करवा दी है.अब सबका उत्थान करेंगे.
ऐसे विवादित बयान पहले भी दे चुके हैं
ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने लालू प्रसाद यादव को घेरा है.पहले भी वो RJD को नाकामयाब बता चुके हैं.नीतीश कुमार समय-समय पर बीजेपी और पीएम मोदी की आलोचना भी करते आए हैं लेकिन इस बार नीतीश कुमार ने कुछ कुछ पीएम मोदी की स्ट्रेटजी जैसा बयान देते हुए कहा, ‘2005 से जब से सत्ता संभाली है, तब से काम में लगा हूं. पहले कुछ नहीं होता था. पीएम मोदी 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद देश-दुनिया के कई मंचों में कह चुके हैं कि जब से उन्होंने काम संभाला है, एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है.उसी पॉइंट को नीतीश कुमार ने अब अपना हथियार बना लिया है.नीतीश कुमार के करीब चालीस साल लंबे पॉलिटिकल करियर में उन्होंने पांच बार पाला बदला है. इस दौरान उनके ऊपर लालू प्रसाद यादव के अलावा जॉर्ज फर्नांडिस और शरद यादव जैसे नेताओं को किनारे लगाने का आरोप लगा.