Friday, November 22, 2024

लालू परिवार के खिलाफ CBI जांच पर बोले नीतीश कुमार, हम RJD के साथ आए इसलिए फिर से खुली फाइल

पटना (PATNA): अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ    सीबीआई द्वारा बंद कर दिये गये भ्रष्टाचार के मामले में दोबारा जांच शुरु करने के सीबीआई के फैसले पर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि सीबीआई ने ये जांच केवल इसलिए शुरु किया है क्योंकि आरजेडी उनके साथ सरकार में है. नीतीश कुमार ने कहा समझ लीजिए हम लोग साथ आ गए इसीलिए यह जांच हो रहा है. इससे पहले इस जांच को लेकर तेजस्वी यादव भी यह साफ़ कह चुके हैं कि, हमलोगों को सीबीआई जांच से कोई फर्क नहीं पड़ता है. लालू जी हो या हमलोगों सबका जीवन खुली किताब है, इसलिए उनको जितनी बार जांच करनी है, करे लें कोई फर्क नहीं पड़ता है.­

रेलवे भ्रष्टाचार के मामले में दोबारा फाइल खुली

दो दिन पहले सीबीआई ने रेलवे प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के मामले में एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी दो बहनों के खिलाफ जांच शुरू किया है.ये मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है. इसमें लालू यादव के अलावा उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और 2 बेटियां चंदा यादव और रागिनी यादव भी आरोपियों में शामिल हैं. ये मामला यूपीए के पहले कार्यकाल के दौरान का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. उसी दौरान रेलवे के प्रोजेक्टस के अलॉटमेंट में लालू परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. जिसके बाद इस मामले में केस दर्ज हुआ था और इसकी जांच सीबीआई को दी गई थी. सीबीआई ने 2018 से जांच शुरु की और पुख्ता सबूतों के अभाव में  2021 में जांच बंद कर दी गई थी. अब इस मामले में फिर से जांच शुरू हुई है.

सीएम नीतीश फिर से शुरु करेंगे समाज सुधार यात्रा

दरअसल, अरुण जेटली की जयंती के अवसर पर राजधानी पटना में राजकीय समारोह का आयोजन पटना के कंकड़बाग में किया गया. इस दौरान बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई अन्य मंत्रियों ने  स्वर्गीय अरुण जेटली कr प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान सीएम ने अपनी आगामी योजनओं के बारे में जानकारी भी साझा की. सीएम ने अपने आगामी प्रोग्राम को लेकर जानकारी साझा करते हुए सीएम ने कहा कि 5 जनवरी से एक बार फिर से समाज सुधार यात्रा पर निकालने वाले हैं. समाज सुधार यात्रा को लेकर सीएम नीतीश ने जानकारी दी कि,  दो दिन के अंदर रुट तय कर लिया जाएगा कि उनकी यात्रा किन – किन जिलों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा की शुरुआत लोकत्रंत की जननी वैशाली से शुरू होने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस यात्रा के दौरान वो इन जिलों में चल रही सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे.  इसके साथ ही जनता से फीडबैक भी लेंगे की उनकी नजर में सरकार कैसी चल रही है और उन्हें क्या कुछ कठिनाई हो रही है.

 नमामी गंगे प्रोजेक्ट पर दिया जवाब

सीएम नीतीश ने आगामी दिनों में होने वाली नमामि गंगे की बैठक में खुद को किनारा कर तेजस्वी को आगे करने  के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, यह सब कुछ बेकार की बातें हैं. पहले यह जानकारी होनी चाहिए की जब हम भाजपा के साथ थे तो यह विभाग किनके पास था और उस समय इस  बैठक में कौन शामिल हुए थे. इसलिए इस बार भी जिनके पास यह विभाग है वही मंत्री इस बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली में जब मीटिंग हुई तो उसमें मैं भी शामिल हुआ ही था.

कोराना पर बिहार सरकार एलर्ट – सीएम नीतीश

इसके आगे सीएम ने कहा कि, कोरोना को लेकर जो जानकारी मिल रही है उसको ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके साथ ही जांच में भी तेजी लाने का निर्देश जारी किया गया है. टीकाकरण के क्षेत्र में तेजीस से काम हो रहा है, लेकिन अगर अधिक टीके  की अधिक जरूरत हुई तो केंद्र सरकार को भी ध्यान देना चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news