(पटना, ब्यूरो चीफ, अभिषेक झा)– इंडिया गठबंधन की 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई चौथी बैठक के बाद से बिहार के सीएम नीतीश कुमार की नाराज़गी की खबरों पर विराम लगाते आज खुद सीएम ने कहा कि वो किसी से नाराज़ नहीं है वो तो सबके साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहते हैं.
मुझे किी पद की लालसा नहीं है-नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि, “वो गठबंधन से किसी बात से नाराज़ नहीं है और उन्हें गठबंधन में किसी पद की लालसा नहीं है ..”
नीतीश कुमार ने कहा कि, “मैंने बैठक में कहा कि हर राज्य के लिए सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जल्द से जल्द तय किया जाना चाहिए ताकि हम एक साथ चुनाव लड़ सकें. मुझे बाकी किसी चीज़ से कोई दिक्कत नहीं है.”
इंडिया गठबंधन पर बोले नीतीश कुमार, “गठबंधन की किसी बात से नाराज़ नहीं हूं . किसी पद की लालसा नहीं है . मैंने बैठक में कहा कि हर राज्य के लिए सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जल्द से जल्द तय किया जाना चाहिए ताकि हम एक साथ चुनाव लड़ सकें.”#nitishkumar #BiharNews #bihar #INDIAAlliance pic.twitter.com/gYECNkcyBT
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 25, 2023
नीतीश ने पाला बदलने की खबरों पर भी दिया बयान
सीएम नीतीश कुमार में बिहार सरकार को लेकर भी बयान दिया. नीतीश ने अपने पाला बदल बीजेपी के साथ जाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि, “बिहार की महागठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक है .. हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं ….”
नीतीश कुमार ने कहा कि लोग अफवाह उड़ाते रहते हैं. लेकिन हम मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं.
सीएम नीतीश कुमार में बिहार सरकार को लेकर भी बयान दिया. नीतीश ने अपने पाला बदल बीजेपी के साथ जाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि, “बिहार की महागठबंधन सरकार और जेडीयू में सब कुछ ठीक-ठाक है .. हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं ….”#nitishkumar #BiharNews #bihar #INDIAAlliance pic.twitter.com/V6xJYZJWG0
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 25, 2023
अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे नीतीश
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेदस्वी यादव पटना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की के जयंती समारोह में पहुंचे थे. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 99वीं जयंती है. इस मौके पर नीतीश कुमार ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद करते हुए कहा कि, “जब से मैं MP रहा हूं तब मेरा संबंध उनके साथ रहा है. जब उनकी सरकार बनी तब उन्होंने मुझे तीन विभाग की जिम्मेदारी दी थी और वह मुझे बहुत मानते थे…उनके प्रति एक आदर का भाव है और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया था…”
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल जी सबको साथ लेकर चलते थे. उनके कार्यकाल में किसी को दिक्कत नहीं थी. आजकल तो ऐसा कुछ नहीं है.
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वह मुझे बहुत मानते थे…उनके प्रति एक आदर का भाव है और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया था…अटल जी सबको साथ लेकर चलते थे. उनके कार्यकाल में किसी को दिक्कत नहीं थी. #nitishkumar #BiharNews #bihar pic.twitter.com/2Qe2OkwO6E
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 25, 2023
19 दिसंबर की मीटिंग से लौटने के बाद बिहार में सरकार के बदलाव और इंडिया गठबंधन से नीतीश कुमार के बाहर होने की खबरों के साथ ही नीतीश के करीबी ललन सिंह को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाए जाने की खबरें भी खूब चल रही थी. जिनपर रविवार को ललन सिंह से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने विराम लगा दिया था.
ये भी पढ़ें- Dayanidhi Maran: उनका बयान निंदनीय है, बिहार और यूपी के मजदूरों की पूरे देश…