Friday, November 8, 2024

Ayodhya ShriRam Temple:नीतीश कुमार को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का निमंत्रण,अयोध्या जायेंगे नीतीश कुमार?

नई दिल्ली : (अभिषेक कुमार- ब्यूरोचीफ) बिहार सीएम नीतीश कुमार को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम के मंदिर Ayodhya ShriRam Temple के उद्घाटन समारोह में आने वाले मेहमानों की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. नीतीश कुमार को अयोध्या से निमंत्रण आ गया है. नीतीश कुमार को निमंत्रण भेजे जाने के बारे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने बताया कि नीतीश कुमार को निमंत्रण भेज दिया गय है. वो व्यक्तिगत तौर से भी उनसे मिलन गये थे लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई थी.

Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya ShriRam Temple के ट्रस्टी सीएम नीतीश से करेंगे मुलाकात

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल न कहा कि वो व्यक्तिगत रुप से भी बिहार सीएम नीतीस कुमार जी से मिलगेंगे और उनसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने के लिए निमंत्रित करेंगे.हलांकि कामेश्वर चौपाल ने कहा कि आम लोग अभी अयोध्या ना आयें. उन्होने कहा कि 222 जनवरी को होने वाले समारोह में करीब 6500 लोगों को निमंत्रित किया गया है.इसलिए जो निमंत्रित नहीं हैं वो फिलहाल अयोध्या ना आयें.

बिहार सीएम जायेंगे अय़ोध्या ?

अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने को लेकर विपक्ष खासकर कांग्रेस असमंजस की स्थिति मे है. वोट वैंक की नाराजगी को देखते हुए विपक्षी दल फिलहाल ये बताने से हिचक रहे है कि उनकी पार्टी की तरफ से कोई अयोध्या जायेगा या नहीं. ऐसे में इंडिया गठबंधन के अगुआ रहे नीतीश कुमार के लिए भी धर्म संकट की स्थिति होगी, लेकिन भी हाल ही मे दिल्ली में हुई जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी न कहा था कि अबी उनकी पार्टी को निमंत्रण नहीं मिला है, अगर मिलेगा तो बेहिचक जायेंगे.  ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नीतीश कुमार अयोध्या जायेंगे.

सभी राज्यों के सीएम को नहीं मिला है न्योता   

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हर राज्य के सीएम को निमंत्रण नहीं दिया जायेगा, क्योंकि एक सथ इतने सारे विशिष्ट मेहमानों के लिए सभी तरह के इंजताम करना ट्रस्ट के लिए संभव नहीं होगा. उनके प्रोटोकॉल का पालन करना मुश्किल होगा. नीतीश कुमार को निमंत्रण भेजे जाने के बाद ये मान जा रहा है कि नीतीश कुमार क एक सीएम के तौर पर नहीं बल्कि एक जेडीयू अध्यक्ष के तौर पर निमंत्रित का गया है.

असमंजस में विपक्ष , जायें या ना जायें !

आपको बता दें कि विपक्ष में कांग्रेस को न्योता भेजा गया जिसे सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने स्वीकार कर लिया है.वहीं सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने उद्घाचन समारोह में जाने से इंकार किया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से सांसद डिंपल यादव ने कहा है कि अगर उन्हें निमंत्रण मिलता है तो वो जरुर जायेंगे .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news