Sunday, September 8, 2024

धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने बोधगया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

गया (Gaya): दलाई लामा की जासूसी के खबर के बाद शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बोध गया पहुंचे. यहां उन्होंने धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात की .

दलाई लामा से मिले सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां आकर दलाई लामा से मुलाकात की और पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया. सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया में पूजा अर्चना की और बोधिवृक्ष के दर्शन किए. दलाई लामा से मुलाकात के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें खुशी है कि दो साल के कोरोना रुकावट के बाद इस साल लाख की संख्या में टूरिस्ट बोध गया पहुंचे हैं.

कलचक्र पूजा का है बड़ा महत्व
जैसे की हमने आपको बताया कि दलाइ लामा इन दिनों भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोध गया में हैं, वो यहां चल रहे काल चक्र पूजा के कार्यक्रम में प्रवचन कर रहे हैं. बोध गया में होने वाला ये कालचक्र दुनिया भर क बौद्ध धर्म अनुयायियों के लिए एक बड़ा आयोजन है . इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने दुनिया भर से बोध धर्म को मानने वाले और पर्यटक आते हैं. इस पूजा की महत्ता बौद्ध धर्म के अनुयायी के बीच कितनी है यह इस बात से समझा जा सकता है कि इस पूजा में खुद वर्तमान में बौद्ध धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरु दलाई लामा हिस्सा ले रहे हैं इस समय भी बोध गया हमें हजारों लोग देश विदेश से आये हुए हैं.nitish kumar bodhgayanitish bodhgaya tree

गया में पाए गए हैं कोरोना पॉजेटिव केस

बोधगया में विदेशी बौद्ध भिक्षुओं और पर्यटकों के जमा होने के साथ ही कोविड के भी कई मामले सामने आये हैं. सोमवार को इंग्लैंड और म्यांमार से आए कुछ यात्रियों के पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप भी मच गया था लेकिन अब प्रशासन ने मामला संभाल लिया. अब खुद सीएम नीतीश ने भी आश्वस्त किया कि लोगों की सुरक्षा और सेहत का खास ख्याल रखा जा रहा है .

जासूस महिला हुई किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि जब से दलाई लामा की जासूसी की खबर सामने आई थी तब से पूरे बिहार, खास कर गया पुलिस की नींद उड़ी हुई थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने चुस्ती दिखाते हुए संदिग्ध जासूस महिला को मात्र कुछ घंटों में ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रशासन की तरफ से बताया गया कि संदिग्ध जासूस महिला बौद्धभिक्षु के रुप में लोगों के बीच घुल मिल कर रह रही थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news