मंगलवार को मतगणना से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर बिहार की राजनीति में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. एक तरफ कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार सीएम पद छोड़ केंद्र में मंत्री बनने वाले है तो दूसरी तरफ चर्चा है कि सम्राट चौधरी की बिहार में ताजपोशी तय है.
पीएम से मिले सीएम Nitish Kumar
सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के करने 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. दोनों नेताओं में क्या बात हुई. किस बारे में बात हुई इसकी तो कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन इस मुलाकात के बाद कयासों का बाज़ार गर्म हो गया. सोशल मीडिया पर हैशटैग नीतीश कुमार ट्रेंड करने लगा. यूजर्स इस मुलाकात को लेकर अलग अलग कयास लगा रहे है. दावा ये भी है कि अब नीतीश जो कबी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नज़र बनाए हुए थे अब पीएम मोदी की कैबिनेट में मंत्री बनेंगे और उन्हें रेलवे दिया जा सकता है जो वाजपेयी सरकार में भी उनके पास था.
#WATCH | Bihar Chief Minister and JD(U) leader Nitish Kumar leaves from 7, Lok Kalyan Marg after meeting Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/3szj4mqpIK
— ANI (@ANI) June 3, 2024
‘लीची’ देने दिल्ली गए है सीएम-अखिलेश सिंह
वहीं नीतीश की गठबंधन में वापसी की चर्चाओं और तेजस्वी यादव के दावे के बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंहने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार की आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात पर कहा, “हर साल वह (नीतीश कुमार) पीएम मोदी और अन्य नेताओं को ‘लीची’ देने दिल्ली जाते हैं. वह भी इसी लिए गए होंगे.”
VIDEO | “Every year, he (Nitish Kumar) goes to Delhi to give ‘lichi’ to PM Modi and other leaders. He must have gone for the same,” says Bihar Congress president Akhilesh Prasad Singh (@akhileshPdsingh) on Bihar CM and JD(U) president Nitish Kumar’s meeting with PM Modi in Delhi… pic.twitter.com/DkqhkqC2Eq
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2024
सम्राट चौधरी होंगे सीएम?
वहीं नीतीश कुमार के केंद्र में शिफ्ट होने की चर्चा के बीच बिहार में नए मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा भी शुरु हो गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देकर मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद सम्राट चौधरी बिहार के अगले सीएम होंगे. सोशल मीडिया पर खासकर लोग लिख रहे है कि अब पगड़ी खोलने का वक्त आ गया है और जल्द बिहार को अपना नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. वैसे चर्चा तो बहुत पहले से थी कि अगर बिहार में बीजेपी की सीटे बढ़ेंगी तो नीतीश कुमार की कुर्सी खतरे में है. ये बी लगभग तय था कि 2025 विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में नहीं लड़ा जाएगा. अब ये कहा जा रहा है कि इससे पहले की नीतीश हटाए जाते वो खुद केंद्र में शिफ्ट हो रहे हैं.