Friday, November 22, 2024

Nitish Kumar: मतगणना से पहले PM और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात का मतलब क्या? जानिए क्यों हो रही है सम्राट चौधरी के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा

मंगलवार को मतगणना से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर बिहार की राजनीति में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. एक तरफ कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार सीएम पद छोड़ केंद्र में मंत्री बनने वाले है तो दूसरी तरफ चर्चा है कि सम्राट चौधरी की बिहार में ताजपोशी तय है.

पीएम से मिले सीएम Nitish Kumar

सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के करने 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. दोनों नेताओं में क्या बात हुई. किस बारे में बात हुई इसकी तो कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन इस मुलाकात के बाद कयासों का बाज़ार गर्म हो गया. सोशल मीडिया पर हैशटैग नीतीश कुमार ट्रेंड करने लगा. यूजर्स इस मुलाकात को लेकर अलग अलग कयास लगा रहे है. दावा ये भी है कि अब नीतीश जो कबी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नज़र बनाए हुए थे अब पीएम मोदी की कैबिनेट में मंत्री बनेंगे और उन्हें रेलवे दिया जा सकता है जो वाजपेयी सरकार में भी उनके पास था.

‘लीची’ देने दिल्ली गए है सीएम-अखिलेश सिंह

वहीं नीतीश की गठबंधन में वापसी की चर्चाओं और तेजस्वी यादव के दावे के बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंहने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार की आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात पर कहा, “हर साल वह (नीतीश कुमार) पीएम मोदी और अन्य नेताओं को ‘लीची’ देने दिल्ली जाते हैं. वह भी इसी लिए गए होंगे.”

सम्राट चौधरी होंगे सीएम?

वहीं नीतीश कुमार के केंद्र में शिफ्ट होने की चर्चा के बीच बिहार में नए मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा भी शुरु हो गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देकर मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद सम्राट चौधरी बिहार के अगले सीएम होंगे. सोशल मीडिया पर खासकर लोग लिख रहे है कि अब पगड़ी खोलने का वक्त आ गया है और जल्द बिहार को अपना नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. वैसे चर्चा तो बहुत पहले से थी कि अगर बिहार में बीजेपी की सीटे बढ़ेंगी तो नीतीश कुमार की कुर्सी खतरे में है. ये बी लगभग तय था कि 2025 विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में नहीं लड़ा जाएगा. अब ये कहा जा रहा है कि इससे पहले की नीतीश हटाए जाते वो खुद केंद्र में शिफ्ट हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Sonia Gandhi: एग्जिट पोल 2024 के नतीजों दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘बस इंतजार करें और देखें, एग्जिट पोल से बिल्कुल उलट होंगे नतीजे’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news